अपने ही डूबाएंगे राज कुंद्रा की लुटिया कोर्ट के सामने सबसे अहम गवाहों के बयान दर्ज

Raj Kundra staff records statement against Kundra

CrimeTak

06 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

मुंबई से संवाददाता सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट

कोर्ट में बयान होने के बाद उनसे पलटना मुश्किल होता है और ऐसे में राज कुंद्रा की मुश्किलों में इजाफा होने वाला है। कर्मचारियों का नाम तो गोपनियता की वजह से नहीं छापा जा सकता लेकिन ये सभी राज कुंद्रा की कंपनी में बेहद अहम पदों पर काम करते थे।

पुलिस ने कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले एकाउंटेंट के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। एकाउंटेंट को वीयान कंपनी की बैलेंस शीट के बारे में पूरी जानकारी थी और उसने इसी को लेकर कोर्ट के सामने बयान दर्ज कराए। पैसे कहां से आ रहा था कहां जा रहा था इस सब के बारे में उसने कोर्ट को बताया।

दूसरा गवाह बेहद अहम था। ये गवाह पहले कुंद्रा की कंपनी में बतौर फाइनेंस ऑफिसर काम कर चुका है। इसने कोर्ट के सामने कुंद्रा की कंपनी के MONEY TRAIL के बारे में बताया है कि कैसे कंपनी में आने वाले पैसे को बाहर भेजा जाता था और फिर उसे दोबारा भारत में कैसे लाया जाता था। इससे एक तरफ तो टैक्स बच रहा था तो दूसरी ओर ब्लैकमनी को वाइट किया जा रहा था।

कोर्ट के सामने बाकी जो दो गवाह पेश किए गए हैं वो कुंद्रा की कंपनी में तकनीकी सेवाएं देते थे। दोनों ने कोर्ट के सामने कुंद्रा की कंपनी के डाटा, ईमेल आईडी, सर्वर और दूसरे तकनीकी मुद्दों के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि कैसे पकड़े जाने से बचने के लिए फिल्मों का डाटा डिलीट किया जाता था।

ये चार गवाह कुंद्रा की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं क्योंकि इसमें लगभग कुंद्रा की कंपनी में होने वाले सभी कामों के बारे में पता था। दो लोग कंपनी के पैसों के बारे में जानते थे जबकि दो गवाह तकनीकी तौर पर वो सारी जानकारियां रखते हैं जो इस केस के लिए बेहद जरुरी हैं।

दूसरी ओर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने पहुंची। इस केस की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन को अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

पुलिस शर्लिन से जानना चाह रही है कि क्या राज कुंद्रा ने उन्हें अपनी एडल्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था। अगर हां तो कब और किस तरीके के सीन उसमें करने थे।

कितने पैसे ऑफर किए गए थे। क्या वो और भी लड़कियों को जानती हैं जो राज कुंद्रा के एप के लिए अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं । क्राइम ब्रांच पहले ही कुछ ऐसी लड़कियों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर चुकी है जिन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया था ।

फिल्म बनाने के बाद इनको राज कुंद्रा की कंपनी को बेच दिया जाता था जो उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर पैसे कमाया करता था।

    follow google newsfollow whatsapp