Chhattisgarh News: पिछले साल प्रेमी की खातिर पाकिस्तान छोड़कर भारत पहुंची सीमा हैदर के बारे में तो हर कोई जानता है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने प्रेमियों की खातिर अपने पति को छोड़ दिया. उन्होंने देश की सीमा नहीं लांघी, लेकिन अपने-अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमियों के पास पहुंच गईं. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ में दोनों के परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एक महीने की तलाश के बाद पुलिस को दोनों महिलाएं जानें किस हालत में मिलीं.
इन बहनों के सामने सीमा हैदर की स्टोरी भी Fail, पति छोड़ बच्चों संग पहुच गईं Boyfriend के पास, लव अफेयर का अनोखा मामला
Chhattisgarh News: पिछले साल प्रेमी की खातिर पाकिस्तान छोड़कर भारत पहुंची सीमा हैदर के बारे में तो हर कोई जानता है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने प्रेमियों की खातिर अपने पति को छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
16 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 16 2024 6:03 PM)
रॉन्ग नंबर से कॉल आया तो दिल दे बैठी दो बहनें
ADVERTISEMENT
दोनों महिलाएं बहनें हैं और उनका अपने प्रेमियों से मोबाइल के जरिए संपर्क हुआ था. बातचीत के बाद वे एक-दूसरे को पसंद करने लगीं. इसके बाद दोनों ने अपने प्रेमियों के पास जाकर रहने का निर्णय लिया और बच्चों को लेकर मध्यप्रदेश पहुंच गईं. महिलाओं के घर छोड़कर जाने के बाद उनके ससुर और पति ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक महिला ने मायके और दूसरी ने बुआ के घर शादी में जाने की बात कही थी.
ससुराल से भागकर प्रेमियों से की शादी
एसडीओपी भूपत सिंह घनेश्री ने आगे बताया कि जब दोनों महिलाओं के परिजनों ने उनसे मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं लगा. इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने महिलाओं के मायके और बुआ से संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पीड़ितों ने केशकाल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल से महिलाओं का लोकेशन ट्रेस किया और उन्हें मध्यप्रदेश के सीहोर और शाजापुर में पाया गया। पुलिस ने वहां जाकर महिलाओं और बच्चों को बरामद किया और सोमवार को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया.
लव अफेयर का अनोखा मामला
एसडीओपी भूपत सिंह घनेश्री ने बताया कि दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल से उनका संपर्क उनके प्रेमियों से हुआ था, जिसके बाद वे एक-दूसरे को पसंद करने लगीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी भी कर ली है. फिलहाल केशकाल पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की और जानकारी मिल सके. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्यार की खातिर लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अपने परिवार को छोड़ना ही क्यों न पड़े.
Crimetak के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें
https://whatsapp.com/channel/0029Va9pSDQ2P59bxLkMDg2j
ADVERTISEMENT