Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अब सीआरपीएफ का बयान आया है। विभाग की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि खुद राहुल गांधी अपने सुरक्षा घेरे को तोड़ते है। दरअसल, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पर गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को जवाब देने को कहा था।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने खुद तोडे़ नियम, सीआरपीएफ का दावा, दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अब सीआरपीएफ का बयान सामने आया है। विभाग की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि खुद राहुल गांधी अपने सुरक्षा घेरे को तोड़ते है।
ADVERTISEMENT
29 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
ADVERTISEMENT
सीआरपीएफ (CRPF) की तरफ से बयां आया है , “दिशानिर्देशों के अनुसार श्री राहुल गांधी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से की गई है। राहुल गांधी के दौरे के दौरान सीआरपीएफ ने राज्य पुलिस/सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करके आवश्यक सुरक्षा-व्यवस्था की थी। दिल्ली पुलिस ने भी ये जानकारी दी थी कि सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है। कई अवसरों पर श्री राहुल गांधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन देखा गया है और इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया है। 2020 के बाद से 113 उल्लंघन देखे गए हैं और उन्हें विधिवत सूचित किया गया है। यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान राहुल गांधी ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और सीआरपीएफ इस मामले को अलग से उठाएगी।'
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। उनका कहना था कि दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में कमी देखी गई। 24 दिसंबर को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' दिल्ली पहुंची थी। उनका कहना है कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर यात्रा में शामिल कई लोगों से आईबी ने पूछताछ की थी।
संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बन कर बैठी रही और राहुल गांधी के इर्द-गिर्द जो सुरक्षा D बनाए जाता है वह नहीं बनाया गया। दिल्ली पुलिस भीड़ को रोकने में नाकाम रही।
अब जिस तरह से सीआरपीएफ का बयां सामने आया है, उससे खुद राहुल गांधी कटघरे में है।
राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही या खुद राहुल जिम्मेदार!ADVERTISEMENT