Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में कमी देखी गई। 24 दिसंबर को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' दिल्ली पहुंची थी। उनका कहना है कि दिल्ली में राहुल की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर यात्रा में शामिल कई लोगों से आईबी ने पूछताछ की है।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही, दिल्ली में कई जगहों पर सुरक्षा में चूक - कांग्रेस
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा Security को लेकर कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में कमी देखी गई।
ADVERTISEMENT
28 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
ADVERTISEMENT
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि जैसे ही यात्रा 24 dec को दिल्ली पहुंची उसके बाद कई बारी राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध लगी। पार्टी का आरोप कि राहुल गांधी की जगह जो सुरक्षा का जो घेरा होता है, वह मेंटेन नहीं किया गया।
संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बने बैठी रही और राहुल गांधी के इर्द-गिर्द जो सुरक्षा D बनाए जाता है वह नहीं बनाया गया। दिल्ली पुलिस भीड़ को रोकने में नाकाम रही। यही नहीं इसके चलते तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही रस्सी पकड़नी पड़ी। इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो का इस्तेमाल उन लोगों को डराने-धमकाने में किया जा रहा है जो राहुल गांधी से मिल रहे हैं। इसमें तमाम बड़ी शख्सियत भी शामिल है, उनसे लगातार आइबी पूछताछ कर रही है।
राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या का हवाला देते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दो अपने नेता खोए हैं और ऐसे में उनकी मांग है कि राहुल गांधी की सुरक्षा पर राजनीति ना हो और खिलवाड़ ना किया जाए।
सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। सवाल ये भी कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं को किन-किन जगहों पर ऐसा लगा कि उनकी सुरक्षा में चूक हुई है? इस संबंध में राहुल गांधी की टीम को हरेक जगह के बारे में बताना होगा, जहां उन्हें सुरक्षा में चूक लगी।
ADVERTISEMENT