दिल्ली कैंट में बच्ची से रेप के बाद हत्या का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने

rahul gandhi met family members of delhi cant. victim. police already arrested 4 accused.

CrimeTak

04 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

देश की राजधानी दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने सियासी रूप ले लिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह सुबह पीड़ित परिवार से मिलने दिल्ली कैंट के नांगल गांव पहुंचे. उधर , दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है...

जब राहुल गांधी पहुंचे

सुबह 8.30 बजे के आसपास राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे.. इस दौरान उन्होंने परिवार की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी.. इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी tweet कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की थी..

क्या है मामला

दरअसल, आरोप लग रहा है कि दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ बीते रविवार को रेप किया गया और फिर उसे मार दिया गया, जिसके बाद बिना माता-पिता को पता लगे ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब इस मामले में सियासत गर्म होती जा रही है और पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिेए पीड़ित परिवार के साथ साथ लोग सड़कों पर है....

मुख्यमंत्री आज जाएंगे पीड़ित परिवार से मिलने

उधर, दिल्ली के सीएम भी पीड़ित परिवार से मिलने बुधवार को जाएंगे... उन्होंने इस सिलसिले में tweet भी किया था..दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए, कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे.।

यानी साफ है अब इस मसले पर सियासी हलचल तेज हो गई है..

    follow google newsfollow whatsapp