Rahul Gandhi ED: राहुल गांधी की पेशी पार्ट - 4, कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

Rahul Gandhi ED Updates : राहुल गांधी से आज ईडी की टीम पूछताछ करेगी। आज राहुल से चौथी बार पूछताछ होगी। इसे देखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस Delhi Traffic Police ने कई रूट्स पर ट्रैफिक बंद कर दिया है।

CrimeTak

20 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Rahul Gandhi : राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी आज पूछताछ करेगी। आज चौथे दिन ईडी पूछताछ करने वाली है। इससे पहले राहुल गांधी से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। तीनों ही दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतर आए थे।

राहुल गांधी से पूछताछ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड इलाके में बसें नहीं चलेंगी। दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर जाने से बचने की सलाह दी है। इन रास्तों पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहेगा।

उधर, कांग्रेस ने फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रपति से भी मिलेगा।

    follow google newsfollow whatsapp