Purnia SP News: पूर्णिया के करोड़पति एसपी दयाशंकर! इनकम टैक्स ने मारा छापा

Purnia SP News: पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास और घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। उनके पास अपार धन, कई फ्लैट्स और जेवरात हैं। दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

CrimeTak

12 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Purnia: पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास और घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। उनके पास अपार धन, कई फ्लैट्स और जेवरात हैं। उनके सरकारी आवास से करीब 3 लाख रुपए, पूर्णिया आवास से करीब 28 लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद हुआ है। पता चला है कि उनके पटना में कई फ्लैट हैं। इनमें विनसम अंपायर डी ब्लॉक दानापुर बिस्किट फैक्ट्री रोड में फ्लैट नंबर 201 और फ्लैट नंबर 203 है। सी ब्लॉक विनसम अंपायर डी ब्लॉक दानापुर फैक्ट्री रोड में एक दुकान भी है।

उनके पटना के फ्लैट से करीब डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। उसी फ्लैट से लगभग 35 लाख रुपए के आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो वाहन, जिनमें एक इनोवा और दूसरी कंपास जीप शामिल हैं, भी बरामद हुए है। पटना के घर में इंटीरियर में करीब 70 लाख रुपए खर्चा किए जाने के दस्तावेज भी मिले हैं।

इसके अलावा कुछ और अधिकारियों के यहां भी छापा पड़ा है। सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह जो 2009 बैच के हैं उनके घर से करीब 10 लाख रुपए कैश मिला है। इसके अलावा दो वाहन बरामद हुए हैं जिसमें एक मारुति सुजुकी वैगन आर एवं एक इकोस्पोर्ट्स गाड़ी शामिल है। उनके यहां से करीब 9 लाख के आभूषण भी मिले हैं।

कांस्टेबल नीरज कुमार सिंह जो एसपी के रीडर हैं उनके यहां से बैंक के चार पासबुक तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

कांस्टेबल सावन कुमार जो टेलीफोन ड्यूटी में थे उनके यहां से कुछ बरामद नहीं हुआ है।

पटना के बिल्डर, जिनकी शुक्षा प्रेसीडेंसी है रामजयपाल नगर पटना में, उनके यहां से तीन कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, सीसीटीवी का डीवीआर ,फ्लैट के कागजात तथा दो सोने की चैन एवं दो हीरे की चैन बरामद हुई है।

आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp