पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत जारी किया गया

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ हफ्ते पहले उनका गाना ‘‘मेरा ना’’ शुक्रवार को जारी किया गया।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत जारी किया गया

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाना ‘मेरा ना’ मरणोपरांत जारी किया गया

07 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 7 2023 5:25 PM)

follow google news

Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक साल पूरे होने से कुछ हफ्ते पहले उनका गाना ‘‘मेरा ना’’ शुक्रवार को जारी किया गया।

यह गाना सोशल मीडिया ‘हैंडल’ पर जारी किया गया है। इसका संचालन उनका परिवार करता है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 28 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 10 लाख से अधिक ‘लाइक’ मिल चुके हैं।

नाइजीरियाई गायक बर्ना ब्वॉय ने पिछले साल ब्रिटेन में मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की थी। बर्ना ने इसे ‘रैप’ का रूप दिया है। स्टील बैंगलेज ने इसका संगीत दिया है।

वीडियो में मूसेवाला की कई तस्वीरों और दीवारों, अखबार और ट्रकों पर लगी उनकी कई पेंटिंग को दिखाया गया है। साथ ही विभिन्न शहरों में बिलबोर्ड पर उनकी वीडियो प्रस्तुति को भी दिखाया गया है।

वीडियो में गाने के खत्म होने पर एक झंडा नजर आता है जिस पर गायक की तस्वीर के ऊपर ‘‘जस्टिस फॉर मूसेवाला’’ लिखा नजर आता है।

सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp