Punjab Murder News: पंजाब के सुनाम में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कबड्डी मैच के दौरान दोस्त को दोस्त ने हुड़दंग करने से रोका तो दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक पटियाला के घंडांव नमें कबड्डी का मैच था। ये मैच देखने के लिए 8 दोस्त दो कारों में सवार होकर गए थे।
Punjab Crime: दोस्त को कबड्डी स्टेज पर जाने से रोका, दोस्त ने मार दी गोली, मौत
Sunam Murder: पंजाब के सुनाम में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगा है। दोनों के बीच खेल मेले में मामूली तकरार हुई थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
17 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
कबड्डी के मैच के दौरान शेरों का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह हुड़दंग करने लगा। लोगों ने आपत्ति जताई तो धर्मेंद्र के दोस्त सुखजिंदर सिंह ने हुडदंग मचाने से मना किया। सुखजिंदर सिंह की रोका टोकी के बाद दोनों मे कहासुनी होने लगी। यहां पर तो बाकी दोस्तों नें दोनों को शांत करवा दिया।
ADVERTISEMENT
कबड्डी खत्म होने के बाद सभी दोस्त वापस लौट रहे थे। ये तय हुआ कि रास्ते में ढाबे पर खाना खा लिया जाए। सभी दोस्त ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। इसी दौरान धर्मेंद्र अपनी कार में गया और रिवाल्वर लोड करके सुखजिंदर पर फायर कर दिया। सिंघपुरा के रहने वाले सुखजिंदर को गोली लगी और उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस छानबीन के साथ ही हत्याारोपी दोस्त की गिरफ्तारी के प्रयास में भी लगी है।
ADVERTISEMENT