पति को छोड़ Live in में रह रही थी बहन, नाराज भाई ने हत्या कर लाश नहर में बहा दी!

Punjab Murder News: भाई चाहता था कि बहन पति के साथ रहे लेकिन बहन तैयार नहीं हुई लिहाजा मौसा और मृतका के भाई ने मिलकर मनदीप कौर का गला घोट कर कत्ल कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 5:45 PM)

follow google news

संगरुर से बलवंत सिंह विक्की की रिपोर्ट

Punjab Murder News: संगरूर पुलिस ने बहन के मर्डर में भाई और उसके मौसा को गिरफ्तार किया है। हत्या का ये मामला बीती 31 जुलाई का है। हत्या के बाद भाई और मौसे ने लाश को छोटी कनाल में फेंक दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहन के कत्ल को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि वह अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे शख्स के साथ रहने लगी थी। 

मनदीप कौर का गला घोट कर कत्ल

हैरानी की बात ये है कि बाद में वह शख्स भी युवती को छोड़ कर चला गया था। भाई चाहता था कि बहन पति के साथ रहे लेकिन बहन तैयार नहीं हुई लिहाजा मौसा और मृतका के भाई ने मिलकर मनदीप कौर का गला घोट कर कत्ल कर दिया। पुलिस ने मृतक मनदीप कौर के भाई और मौसा को हत्या के एक हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पति को छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी

संगरूर के धरमगढ़ गांव की रहने वाली मनदीप कौर जो की 28 साल की थी उसकी पहले शादी हो चुकी थी जिसके बच्चे भी थे। पता चला कि मनदीप अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी जिसके चलते उनके घर वाले नाराज थे लेकिन अभी पिछले महीने जिस शख्स के साथ वो रह रही थी वो भी इसको छोड़ कर चला गया। 

मौसा और भाई ने मिलकर कत्ल की प्लानिंग बनाई 

मनदीप का चाल चलन ठीक ना होने के चलते उसके मौसा और भाई ने मिलकर उसको कत्ल करने की प्लानिंग बनाई और फिर उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर उसकी लाश को खेतों में पानी लगाने वाले सुए (छोटी कनाल) में फेंक दिया और जिसकी लाश संगरूर के चीमा मंडी पुलिस स्टेशन के इलाके में तैरती हुई मिली थी। लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसकी जांच की तो ये खुलासा हुआ।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp