Punjab Crime News: पंजाब के समराला में बेहद दिल दहला (Horrible) देने वाली वारदात सामने आई है। यहां समराला के माछीवाड़ा की बलीबेग बस्ती खेत में पतंग (Kite) पकड़ने गए मासूम बच्चे (Child) को किसान (Farmer) ने मार डाला। किसान बाबू लाल ने कत्ल कर लाश को गटर में फेंक दिया। मासूम बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पतंग के लिए बाबूलाल के खेत में दाखिल हुआ था।
Punjab Crime: पतंग के लिए खेत में घुसा बच्चा तो मालिक ने कर दी हत्या, गटर में फेंकी लाश
Child Murder: बच्चे बाबूलाल को खेतों में पतंग लूटने घुसे थे, बाबूलाल ने डंडा लेकर बच्चों को दौड़ाया, बाकी बच्चे तो मौके से भाग गए लेकिन बाबूलाल ने अंशू को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
05 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
बच्चे के गायब होने के बाद परिजन लगातार बच्चे की तलाश में जुटे थे। पुलिस को खबर दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे की लाश को गटर से बरामद कर लिया है। जानकारी मुताबिक किसान बाबू लाल बलीबेग बस्ती नजदीक ही जमीन ठेके पर लेकर खेती करता है और इस बस्ती के बच्चे रोजाना उसके खेत में खेलने और पतंग लूटने के लिए चले जाते थे।
ADVERTISEMENT
किसान बाबू लाल बच्चों की इस शरारत पर अपनी फसल खराब होने से गुस्से में था। बीते बुधवार भी काफी बच्चे उसके खेतों में खेलने और पतंग लूटने घुस गए थे। बाबूलाल ने डंडा लेकर बच्चों को दौड़ाना शुरु कर दिया। बाकी बच्चे तो मौके से भाग गए लेकिन बाबूलाल ने अंशू को पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नही आरोपी ने अपना जुर्म छुपाने के लिए बच्चे की लाश को गटर में ठिकाने लगा दिया।
मृतक अंशु कुमार की माँ गीता देवी का रोर रोकर बुरा हाल है। पिता राजू साहनी ने आंसू भरी आंखों से इंसाफ की मांग करते हुए मासूम अंशु को मारने वाले बाबू लाल के लिए फांसी की सजा की मांग की है। जांच अधिकारी दविंदरपाल सिंह ने बताया कि कथित दोषी बाबू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT