Amritpal Singh: खालिस्तान (Khalistan) समर्थित संगठन 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह इस वक्त फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) उसे ढ़ूढने की कोशिश में जुटी है. पंजाब पुलिस का दावा है कि अंमृतपाल को आखिरी बार बाइक से भागते हुए देखा गया था. बीते दिन पंजाब में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस ने हरियाणा के गुरूग्राम से उसके फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी अरेस्ट कर लिया है. पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है. खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह के चलते पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है. कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी है.
Amritpal Singh: कहां है अमृतपाल? पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर हुआ फरार
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के चलते पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है, धारा-144 भी लागू.
ADVERTISEMENT
Social Media
19 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 19 2023 11:10 AM)
ADVERTISEMENT
Amritpal Singh: शनिवार शाम ऐसी खबर आई थी कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. लेकिन पंजाब पुलिस ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि उसे सिंह को पकड़ा गया था या नहीं. मौजूदा स्टेटस यही है कि वो भगोड़ा है और पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है.
ADVERTISEMENT