Punjab News : पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास के सामने मजदूरों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज ( lathi-charged Mazdoor Union) करने की खबर आई है. इस दौरान का एक वीडियो भी आया है. जिसमें मजदूरों को पुलिस दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में काफी संख्या में मजदूर अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे थे. जहां पर ये वाकया हुई. इस घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं.
Punjab News : पंजाब सीएम आवास पर मार्च करने आ रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज, कई घायल
Punjab Police lathi-charged Mazdoor Union people who were marching towards CM Bhagwant Mann's residence in Sangrur : पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास के सामने मजदूरों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज.
ADVERTISEMENT
30 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
संगरूर स्थित सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाले मजदूरों की दो मांगे थीं. इनका कहना था कि रहने के लिए प्लॉट और पक्के रोजगार का वादा किया गया था. उसी मांग को लेकर यहां प्रदर्शन करने आए थे. लेकिन आवास से करीब एक किमी पहले ही रोक लिया गया. इसका विरोध करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, पंजाब के अलग-अलग मजदूर संगठनों के तहत 30 नवंबर को काफी संख्या में मजदूर इक्ट्ठा हुए थे. इसके बाद काफी संख्या में मजदूर सीएम आवास की तरफ जाने लगे. उसी दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. फिर पुलिस ने इन्हें रोका. जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लाठीचार्ज में कई मजदूर घायल भी हुए हैं.
ADVERTISEMENT