Punjab Murder: जालंधर में कारोबारी की गोली मार कर हत्या, मांगी थी 50 लाख की रंगदारी!

Jalandhar Crime: धमकी मिलने के बाद टिम्मी चावला की सुरक्षा में गनमैन तैनात कर दिया गया था, फायरिंग की घटना के वक्त गनर भी टिम्मी चावला के साथ था, गनमैन को भी गोली लगी है जिसका हालत गंभीर बताई गई है।

CrimeTak

08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Jalandhar Businessman Murder: पंजाब में लगातार गैंगस्टर (Gangster) बंदूके दनदनाते घूम रहे हैं। गैंगस्टर खुलेआम धमकी (Threat) देर अवैध वसूली और रंगदारी कर रहे हैं। पंजाब में खून खराबे का ताजा मामला जालंधर में देखने को मिला। यहां नकोदर कस्बे में बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी को गोलियों से भून दिया।

जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला को बुधवार शाम उनके शोरुम के सामने ही गोलियां मारी गईं। पुलिस अफसरों के मुताबिक हमलावर 3 से 4 की संख्या में थे और उन्होने दुकान के बाहर निकलते ही टिम्मी चावला पर फायरिंग शुरु कर दी।

इस हमले में कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी को कई गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी ये भी सामने आई है कि पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टर कारोबारी टिम्मी चावला से 50 लाख रूपए की फिरौती मांग रहे थे।

फिरौती ना देने की हालत में टिम्मी को जान से मारने की धमकी भी जा रही थी। धमकियां मिलने के बाद टिम्मी चावला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और जान माल की सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस अफसरों ने टिम्मी चावला की सुरक्षा में एक गनमैन तैनात कर दिया था। फायरिंग की घटना के वक्त गनर भी टिम्मी चावला के साथ था। वारदात में गनमैन को भी गोली लगी है जिसका हालत गंभीर बताई गई है।

गौरतलब है कि गैंगस्टर लगातार पंजाब में सक्रिय हैं और खून खराबा कर रहे हैं। हाल ही में 10 नवंबर को पंजाब के फरीदकोट जिले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह को गोलियों से भून दिया गया था। इस हत्याकांड की साजिश भी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार ने रची थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp