सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट
मूसेवाला मर्डर के बाद गैंग्स्टरों ने बढ़ा दिए फिरौती के रेट, अब इन लोगों को आने लगी दुबई से कॉल
Punjab Gangsters After Moose Wala Murder: खबर है कि पंजाब और हरियाणा के गैंग्स्टरों ने फिरौती के लिए कॉल की रफ़्तार और फिरौती के रेट दोनों ही बढ़ा दिए हैं।
ADVERTISEMENT
07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
After Moose Wala Murder: पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में 29 मई के बाद फिरौती (Gangsters Ransom Call) मांगने की रफ़्तार और फिरौती (Ransom) की रकम दोनों में जबरदस्त तरीके से उछाल आया है। ये बात जितनी आम लोगों को चौंकाती है उसके कहीं ज़्यादा पुलिस वालों को परेशान करती है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हरियाणा और पंजाब के कारोबारियों और जनप्रतिनिधियों की नींदें हराम कर दी हैं गैग्स्टर्स (Gangsters) के धमकी भरे फोन ने।
ADVERTISEMENT
पंजाब और हरियाणा के थानों में हर दूसरे दिन किसी न किसी की शिकायत पहुँच रही है, जिसमें फिरौती की रकम और धमकियों का ज़िक्र होता है। और ये सिलसिला कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है।
29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा ज़िले के जवाहरके गांव के पास हत्या कर दी गई थी। और हत्या की इस वारदात में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया। और उसके बाद से ही पंजाब से लेकर दिल्ली तक की पुलिस पंजाब और दिल्ली के तमाम गैंग्स्टर्स के पीछे हाथ धोकर पड़ गई। और इतना ही नहीं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटरों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ़्तारियां भी शूरू कर दीं।
Gangsters Ransom Call : पुलिस की ऐसी तेज रफ़्तार को देखकर माना ये जा रहा था कि पंजाब और दिल्ली के साथ साथ हरियाणा के इलाक़ों में सक्रिय गैंग डर कर अपने अपने ठिकानों में छुप जाएंगे और किडनैपिंग फिरौती और धमकी देने के सिलसिले में लगाम लग जाएगी। लेकिन उम्मीद से उलट पंजाब के गैंग्स्टर्स की हरकतों में तो जबरदस्त उछाल आ गया और फिरौती के लिए धमकियों का एक न रुकने वाला सिलसिला सा शुरू हो गया।
ताजा मामला हरियाणा से सामने आया। सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार को दुबई के एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली। डर के मारे विधायक साहब दौड़े दौड़े सोनीपत के SP और DGP तक जा पहुँचे और शिकायत कर दी।
ठीक इसी तर्ज पर साढौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहाना विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से कॉल आया और तीनों को जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद सोनीपत विधायक ने इस पूरे मामले की एक शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को भेजी है।
After Moose Wala Murder: हालांकि इन तमाम शिकायतों और धमकियों के बारे में तो पुलिस ने मीडिया के सामने अपना मुंह नहीं खोला लेकिन इस बात को दबे स्वर में पुलिस के सूत्र ज़रूर बता रहे हैं कि ऐसी धमकियों भरे फोन के बारे में शिकायतों का अंबार लग चुका है।
लेकिन इस मामले में सबसे ज़्यादा चौंकानें वाली बात ये सामने आई है कि पहले जो गैंग्स्टर्स कारोबारियों और विधायकों से लाख रुपये की फिरौती मांगते थे अब वो रकम करोड़ की गिनती को छूने लगी है। सूत्रों के मुताबिक इन धमकियों के मद्देनज़र पुलिस ने अंदाज़ा लगाया है कि अब गैंग्स्टर्स ने अपना रेट बढ़ा दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से अब जो गैंग्स्टर्स दस या बीस लाख में मान जाते थे अब वो सीधे एक दो करोड़ की बात करने लगे हैं।
एक तरफ गैंग्स्टर्स की धमकियां हैं तो दूसरी तरफ पुलिस का ठंडा रवैया, इसको लेकर हरियाणा और पंजाब के कारोबारियों में डर घर करने लगा है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में खामोश है।
ADVERTISEMENT