Punjab News: पंजाब में ऐसे दूल्हों की कहानियाँ सुनना कोई असामान्य बात नहीं है जो शादी करते हैं और फिर दहेज के पैसे लेकर फरार हो जाते हैं. हालाँकि, इस बार, स्थिति थोड़ी अलग है - यह दुल्हन ही है जिसने घोटाले को अंजाम दिया. यह घटना पंजाब के पटियाला में घटी, जहां एक युवती ने कनाडा जाने के इरादे से कांट्रैक्ट मैरिज पर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद उसने अपने पति और ससुराल वालों से संबंध तोड़ लिए. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा, विदेश जाकर भूली, पति से रिश्ता तोड़ा
Punjab News: पंजाब में ऐसे दूल्हों की कहानियाँ सुनना कोई असामान्य बात नहीं है जो शादी करते हैं और फिर दहेज के पैसे लेकर फरार हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT
Crime News
09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 4:35 PM)
32 लाख खर्च कर पत्नी को कनाडा भेजा
ADVERTISEMENT
यह कहानी गांव रामगढ़ छन्ना नाभा निवासी परमजीत सिंह ने सुनाई. उनके बेटे सतबीर सिंह की हाल ही में पटियाला के खेड़ी बरना गांव की हरप्रीत कौर से शादी हुई है. हरप्रीत की कनाडा जाने की इच्छा थी और उसकी इच्छा को पहचानकर दूल्हे के परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए 32 लाख रुपये खर्च किए. हालांकि, कनाडा पहुंचने के बाद भी हरप्रीत बार-बार पैसे मांगकर अपने पति और ससुराल वालों को धोखा देती रही.
विवाह का टूटना
हरप्रीत कौर का असली चेहरा तब सामने आया जब उसके पति सतबीर सिंह ने उसे कनाडा बुलाने की बात कही. पहले तो हरप्रीत बहाने बनाती रही, फिर एक दिन सतबीर सिंह के बार-बार जिद करने पर उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया और उसे कनाडा बुलाने से इनकार कर दिया. उस दिन के बाद से हरप्रीत ने अपने पति और ससुराल वालों का फोन उठाना भी बंद कर दिया.
धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा रहा है
इसके बाद ससुराल वालों ने अपनी बहू हरप्रीत और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का मामला दर्ज कराया. गौरतलब है कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT