Punjab Crime News: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Special Cell) ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी (Terrorist) लखबीर लांडा, हरविंदर सिंह रिंदा के मॉड्यूल (Module) को बड़ा झटका देते हुए उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Punjab Crime: पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के तीन साथी गिरफ्तार, माउजर, कारतूस और AK-47 बरामद
Punjab News: पाकिस्तान में बैठकर रची जा रही है पंजाब के हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश, आतंकी टारगेट किलिंग करवाना चाहते हैं।
ADVERTISEMENT
21 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
इस मॉड्यूल के 3 गैंगस्टर तरनतारन से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक एके 47 असाल्ट और कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब में दीपावली के ठीक पहले पाकिस्तान आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
ADVERTISEMENT
आरोपियों में आतिश कुमार तरनतारन, अवनीश कुमार और बलराज को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों के निशाने पर कई हिंदूवादी और आरएसएस से जुड़े नेता थे। पुलिस की कई टीमें तीनों से पूछताछ कर रही हैं।
आतंकी रिंदा और लिंडा के साथियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के हिंदूवादी नेता और शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा नें फेसबुक पर वीडियो जारी किया जिसमें उन्होने बताया कि आतंकी उन्हे भी निशाना बनाना चाहते हैं और कई बार विदेशी नंबरों खासकर पाकिस्तान के नंबरों से उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
वीडियो जारी करते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि जिस तरह यूपी में गैंगस्टर माफियाओं कीा संपत्ति पर बुलडोजर चल रहे हैं पंजाब में भी यही होना चाहिए।
निशांत शर्मा के फेसबुक का LINK
शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने बताया कि हाल ही में उन्होने धमकियों से जुड़ी शिकायत पंजाब पुलिस को दी थी जिसमें उन्होंने सभी नंबरों का खुलासा किया था। निशांत शर्मा ने अपनी शिकायत पत्र में जिन नंबरों का खुलासा किया उनमें + 186#####, +1 (718)-#####, +1 (306) 414-#####, +1 (601) 503#####, + (289) 804-#####, + 1 306 99#####, मोबाइल नंबर 99151##### पर whatsapp एंव नॉर्मल कॉल्स जिनके नंबर +1306#####, +5044, +130-6#####, + 1518692-#####, +1 (718) 255-9###, +301, +614019्####, + 1 (201) -3##### के अलावा कई विदेशी नंबरों से कॉल आने का सिलसिला जारी है।
आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की धमकी वाला AUDIO
गौरतलब है हिंदूवादी नेता निशांत शर्मा ने साल 2011 में आतंकी जगतार सिंह हवारा को कोर्ट परुसर में थप्पड़ मार दिया था। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा को पंजाब पुलिस ने सुरक्षा भी प्रदान की है।
खूंखार आतंकी हरविंदर उर्फ रिंदा पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। पंजाब में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद रिंदा महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब में अपना ठिकाना बना लिया था। बताया जा रहा है कि हरविंदर सिंह रिंदा फिलहाल पाकिस्तान में छिपा बैठा है।
ADVERTISEMENT