Punjab Gangster Special: नब्बे के दशक में जिस तरह मुंबई (Mumbai) में बालीवुड (Bollywood) में अंडरवर्ल्ड (Underworld) डॉन (Don) दाउद इब्राहिम और उसकी D कंपनी का दबदबा हुआ करता था। ठीक उसी तरह पंजाब म्यूजिक (Music) और पंजाब (Punjab) फ़िल्म इंडस्ट्री मे पंजाब के गैंगस्टर (Gangster) अब अपना साम्राज्य जमाने की होड़ में लगे है। पंजाब की अरबों रुपए की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा जमाने के लिए एक दूसरे के सामने खड़े हैं। इनमें एक गैंग में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, काला जटखेड़ी और काला राणा तो दूसरी तरफ दविंदर बबीहा गैंग के लकी पटियाल, कौशल, नीरज बवानिया और संपत नेहरा जैसे बड़े-बड़े गैंगस्टर एक दूसरे का खून बहा रहे हैं और इन्ही गैंगवार की चपेट में आ रहे हैं पंजाब के बड़े सिंगर।
आर्मीनिया में दबा ट्रिगर, पंजाब में चली गोली, पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों का काला साया, ख़ौफ़ज़दा संगीत की दुनिया!
Punjab Crime: पंजाब की म्यूजिक और फ़िल्म इंड्रस्टी पर कब्जा करने या अपना दबदबा रुतबा कायम रखने और करोड़ों रूपए की चाह में बंबीहा गैंग ने बाक़ायदा अपनी म्यूजिक कंपनी खोल दी।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 4:35 PM)
गैंगवार की चपेट में पंजाब के बड़े सिंगर
ADVERTISEMENT
इतना ही नही पंजाब की म्यूजिक और फ़िल्म इंड्रस्टी पर कब्जा करने या अपना दबदबा रुतबा कायम रखने और करोड़ों रूपए की चाह में बंबीहा गैंग ने बाक़ायदा अपनी म्यूजिक कंपनी खोल दी। सूत्रों के मुताबिक बंबिहा गैंग की ठग्स लाइट्स और गोल्ड मीडिया ने पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री पर कब्जा जमाने के लिए सिंगर को धमकी देना शुरू की हथकंडे अपनाए। सिंगर सिद्धू मुसेवाला ने इन दोनों कंपनियों के बैनर तले कई गाने गाए और जो ज़बरदस्त हिट रहे। इन दोनों कंपनियों से जुड़े अर्शदीप और मनदीप धालीवाल भी एक तरह से बंबीहा गैंग से जुड़े थे इन पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। जो सीधे तौर पर बंबीहा गैंग यानी अर्मेनिया में बैठे लकी पटियाल के लिए वसूली का काम करता है। अगस्त 2021 में मोहाली पुलिस ने अर्शदीप को गिरफ़्तार किया था।
बंबीहा गैंग ने बाक़ायदा अपनी म्यूजिक कंपनी खोली
धीरे-धीरे पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री पारण दविंदर बंबीहा गैंग का वर्चस्व बढ़ता जा रहा था बस यही वजह लॉरेश विश्नोई खेमे को गवारा नही थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी इस तरह ही अपनी म्यूजिक कंपनी खोलना चाहते था और पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री पर अपना एकक्षत्र राज्य कायम करना चाहता था। पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में दखल के लिए लॉरेस ने अपने कॉलेज के दोस्त विक्की मिद्दुखेड़ा का इस्तेमाल किया यह कहना गलत नही होगा कि विक्की के जरिये लॉरेंस विश्नोई गैंग सिद्धू मुसेवाला पर दबाब बनाने की लगातार कोशिश कर रहे थे पर सिद्धू ने लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी या यूं कहें उसके मन मुताबिक काम करने से साफ इनकार कर दिया था।
पंजाब के सिंगर और लॉरेंस का दबदबा
हालत यह हो गई थी कि पंजाब के गैंगस्टर पंजाबी सिंगर एक्टर से बाकायदा प्रोटेक्शन मनी की डिमांड करते थे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती थी ज्यादातर सिंगर बंबीहा गैंग के इशारे पर काम कर रहे थे। ये गैंग अपने खेमे में पँजाब के पापुलर सिंगर को करना चाहते हैं। वह किस शो में अपने गाने गायेंगे। विदेशों में उनके शो कहां होंगे, कैसे होंगे उसका बाकायदा मुनाफे में से हिस्सा भी गैंगस्टर लेते हैं। इतना ही नहीं कौन सी कंपनी उनके एल्बम को रिलीज करेगी किसके पास उनके राइट्स होंगे इन सब का फैसला भी यह गैंगस्टर ही किया करते हैं।
सिंगर के मुनाफे में गैंगस्टर का हिस्सा
ये बात भी किसी से छिपी नही है की सिद्धू मुसेवाला का रुझान लकी पटियाल गैंग्स की तरफ था। दबंग मिधूखेड़ा लगातार मूसावला पर दबाव बना रहा था कि वो विश्नोई और गोल्डी बरार को भी प्रटेक्शन मानी दे। यही वजह है जब 7 अगस्त 2021 को विक्की का मोहाली में कत्ल हुआ और फिर उसके क़त्ल में शामिल आरोपी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए तो खुलासा हुआ था की इस हत्याकांड के पीछे सिद्धू मुसेवाला का उसके मैनेजर शगनप्रीत का हाथ है जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया भाग गया और इस क़त्ल की पूरी साज़िश विदेश से विकी पटियाल ने रची थी। अब जब सिद्धू मूसेवाला के दोस्त पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है तब भी शक के घेरे में लकी पटियाल गैंग ही है। आपको बता दें कि लकी पटियाल आर्मीनिया से बंबीहा गैंग चालाता है।
प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर हमला
मंगलवार को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एक बड़े नाम, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये वारदात पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई। फायरिंग में बंटी बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के मोहाली में एक रेस्टोरेंट में Bunty bains बैठे थे जब उनके ऊपर फायरिंग हुई।
Bunty Bains ने आज तक इंडिया टुडे को बताया की फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरी कॉल आई और उनसे 1 करोड़ रुपए मांगे गए। पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक ये कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से दी गई है। बताया जा रहा है कि लकी पटियाल आर्मीनिया में बैठकर बंबीहा गैंग चला रहा है। आपको बता दें कि लकी पटियाल लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का एंटी ग्रुप है।
ADVERTISEMENT