Punjab Crime News: यूं तो पंजाब में गैंगवार होना अब आम हो चला है। अक्सर देखा जाता है कि गैंगवार में कत्लेआम किए जा रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले से सामने आया है। फिरोजपुर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पंजाब के फिरोजपुर में गैंगवार की दस्तक, सरेआम गैंगस्टर लाडी की गोली मारकर हत्या
Punjab Crime News: पंजाब के फिरोजपुर जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 1:55 PM)
गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT
पुलिस अफसरों के मुताबिक बदमाशों ने लाडी नाम के गैंगस्ट को गोलियां मारी हैं। दरअसल गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी नामक गैंगस्टर की हत्या मंगलवार को यहां एक रेलवे क्रॉसिंग के पास की गई। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। पुलिस अफसरों ने लाडी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पंजाब के फिरोजपुर में गैंगवार की दस्तक
पुलिस अफसरों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी के सिर में गोली लगी थी। इस घटना में गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (जासूसी) रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस की टीमेें इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही हैं ताकि कातिलों की पहचान की जा सके।
(PTI)
ADVERTISEMENT