पंजाब से कमलजीत संधू की रिपोर्ट
पंजाब के जालंधर में एक परिवार के पांच लोगों की लाश मिलने से सनसनी, फंदे से लटकती पांच लाशों का राज़
Punjab: आत्महत्या करने वालो में एक पुरुष तीन महिलाएं और एक बच्चा बताया जा रहा है, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 1 2024 3:40 PM)
Punjab Crime: पंजाब के जालंधर के कस्बा आदमपुर के गांव ड्रोली खुर्द में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश मिली है। मृतकों में मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक मनमोहन सिंह के दामाद फुगलाना निवासी सरबजीत सिंह ने बताया कि वह काफी देर से फोन कर रहे थे लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था।
ADVERTISEMENT
फंदे से लटकती पांच लाशों का राज़
जिसके चलते उसने गांव ड्रोली में खुद आकर देखा तो बिस्तर पर तीन शव पड़े थे और पंखे पर मनमोहन और सरबजीत कौर के शव लटके हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर रात 8.20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
तीन साल की बच्ची के गाल पर भी चोट के निशान
नोट में मनमोहन सिंह ने लिखा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कर्ज लिया हुआ था और उनके परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया जिससे घर में विवाद हो गया। जिसके चलते घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर वह कदम उठा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के होठों पर चोट के निशान हैं। तीन साल की बच्ची के गाल पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। यही वजह है कि मामला संदिग्ध लग रहा है।
ADVERTISEMENT