दिवाली की मिठाई के डिब्बे में फिरौती का खत, नकाबपोश बदमाशों ने चिट्ठी डाल के डॉक्टर से मांगी फिरौती

Punjab Crime News: पंजाब के जिला फ़रीदकोट में रंगदारी फिरौती मांगने का अनोखा मामला सामने आया है, दीवाली के डिब्बे में धमकी भरी चिट्ठी भेजी

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 11 2023 9:15 PM)

follow google news

फरीदकोट से प्रेम पासी की रिपोर्ट

Punjab Crime News: पंजाब में कहीं ना कहीं हर दिन फिरौती रंगदारी मांगने की वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा केस पंजाब के जिला फ़रीदकोट में सामने आया है। यहां एक डॉक्टर से अनोखे ढंग से फिरौती मांगी गई। दिवाली के त्योहार पर मिठाई के डिब्बे में डेढ़ लाख की फिरौती रंगदारी मांगने की चिट्ठी डाल के फ़रीदकोट के एक नामी डॉक्टर को खुद नकाबपेश देने पहुचे।

डॉक्टर से अनोखे ढंग से फिरौती मांगी गई

यह दोनों नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे जिनकी पूरी फुटेज पीड़ित के पास मौजूद है। इनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हैं। अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दोनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिठाई के डिब्बे में फिरौती का खत

एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया कि फरीदकोट के नामी डॉक्टर भावेश गोयल को एक दिन पहले दो दोनों नकाबपोश बदमाशों ने मिठाई का डिब्बा दिया था। मिठाई के डिब्बे में एक फिरौती की चिट्ठी थी। सीसीटीवी के आधार पर दोनों बदमाशो की पहचान कर ली है। जल्द इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp