अमृतसर से अमित शर्मा की रिपोर्ट
ट्रिपल मर्डर से दहला अमृतसर, मां, भाभी और ढाई साल के भतीजे की धारदार हथियार से कत्ल, कत्ल के बाद थाने पहुंचा क़ातिल
Punjab: घर में तीन तीन कत्ल करने के बाद कत्ल का आरोपी अमृतपाल सीधा थाने पहुंच गया, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 4 2024 2:50 PM)
Punjab Crime News: अमृतसर की तहसील अजनाला के गॉव कंडोवालिया में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। घर के बेटे ने ही अपनी माँ, भाभी और भतीजे का कत्ल कर दिया। अमृतसर की तहसील अजनाला के गॉव कंडोवालिया में 37 साल के अमृतपाल ने पहले मां पर जानलेवा हमला किया। मां के जिस्म पर धारदार हथियार से कई वार किए और जब उसे इत्मीनान हो गया कि मां मर चुकी है।
ADVERTISEMENT
मां भाभी और भतीजे का कत्ल
मां की हत्या करने के बाद अमृतपाल ने अपनी भाभी की हत्या की और साथ की ढाई साल के भतीजे को भी मार डाला। घर में तीन तीन कत्ल करने के बाद कत्ल का आरोपी अमृतपाल सीधा थाने पहुंच गया। पुलिसकर्मियों को समझते देर ना लगी कि अमृतपाल ने कत्ल किया है। पुलिस ने अमृतपाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अमृतपाल ने कत्ल की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कातिल खुद पहुंचा पुलिस स्टेशन
परिजनों के मुताबिक आरोपी अमृतपाल नशे का आधी है और उसका नशा छुड़वाने की कई बार कोशिश भी की गई। अमृतपाल हमेशा कहता था कि उसने नशा छोड़ दिया है। आशंका है कि नशे की हालत में ही अमृतपाल ने देर रात तेजधार हथियार से पहले अपनी माँ पर हमला किया उसके बाद अपनी भाभी और भतीजे का कत्ल कर दिया। परिजनों ने बताया कि अमृतपाल की पत्नी भी पहले ही उसे छोड़ कर जा चुकी है। पुलिस की टीम ट्रिपल मर्डर की असल वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
ADVERTISEMENT