पंजाब के कपूरथला के एक घर में लगी आग, एक की मौत तीन जख्मी, आग में जलकर पालतू कुत्ते की भी मौत

Punjab: पंजाब के कपूरथला में एक घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 11:45 PM)

follow google news

Punjab Crime: पंजाब के कपूरथला में एक घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसमें परिवार की तीन महिलाएं झुलस गई।

धू धू कर जलने लगा घर

पुलिस अफसरों के मुताबिक घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। आग की लपटें घर से निकलने लगीं तो पड़ोसियों को खबर हुई जिसके बाद उनके पड़ोसी ने शोर मचाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस अफसरों ने बताया कि मृतक की पहचान बीरा के रूप में हुई है।

कुत्ते की झुलसने से मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने बीरा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आग की चपेट में आने से रोशनी नाम की महिला और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि बीरा रोशनी का दामाद था। इस घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी मर गया।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp