पंजाब से सतेंदर चौहान और मनजीत सहगल की रिपोर्ट
Punjab News : अमृतसर में शिवसेना नेता की पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो
Punjab Crime news News : अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) को गोली मारी, कूड़े में मूर्तियां मिले पर दे रहे थे धरना. हालत गंभीर. अस्पताल में भर्ती.
ADVERTISEMENT
04 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
Punjab Amritsar News : पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी (Shivsena Sudhir Suri) को सरेआम गोली मार दी गई. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ देर तक इलाज के बाद सुधीर सूरी की मौत (Sudhir Suri died) हो गई. पिछले कुछ दिनों से वह गोपाल मंदिर के बाहर विरोध कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
असल में मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की कुछ मूर्तियां मिलीं थीं. उसी को लेकर शिवसेना नेता धरने पर थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी शुरू कर दी है. घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह (Commissioner Amritsar Arun Pal Singh) ने सुधीर सूरी की मौत की पुष्टि की है. जल्द ही पुलिस इस केस का पूरा खुलासा करेगी.
जानकारी मिली है कि सुधीर सूरी पर 2 से 3 गोलियां चलाईं गईं. वे शिव सेना हिंदुस्सान के प्रधान पद पर रह चुके हैं. ये भी पता चला है कि इनपर हमले की तैयारी काफी पहले से चल रह थी. कुछ महीने पहले पुलिस ने कई गैंगस्टर पकड़े थे. पूछताछ में उन गैंगस्टर ने खुलासा किया था कि वे शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की तैयारी कर रहे थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
पंजाब में क्राइम को रोकने के लिए हाल में ही पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई थी. उसमें ऐसे क्राइम को रोकने को लेकर चर्चा हुई थी. खासकर गैंगस्टर पर काबू पाने की बात हुई थी. लेकिन गैंगस्टर लगातार बड़े-बड़े क्राइम कर रहे हैं. इस घटना को लेकर ये आशंका जताई जा रही है कि इसमें किसी गैंगस्टर का ही हाथ है.
पंजाब में हिंदूवादी नेताओं पर कब कब हुए हमले
तारीख 18 जनवरी 2016- RSS शाखा लुधियाना के किदवई नगर में गोलीबारी
3 फरवरी 2016- लोकल हिंदू नेता अमित अरोड़ा पर गोलियों से हमला
3 मार्च 2016 हिंदू नेता दुर्गा दास गुप्ता की हत्या, दुर्गा दास गुप्ता शिवा सेना के लीडर थे
6 अगस्त 2016- RSS के वॉइस प्रेसिडेंट जगदीश गंगनेजा की गोली मारकर हत्या
14 जनवरी 2017- अमित शर्मा की गोली मारकर हत्या...हिंदू ताकत नामक संगठन के जिला प्रचारक थे
25 फरवरी 2017- डेरा सच्चा सौदा के फॉलोवर सतपाल कुमार और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या
15 जुलाई 2017 - क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखने वाले सुल्तान मसीह की हत्या
17 अक्तूबर 2017- RSS लीडर रविंद्र गोसाईं की हत्या
16 अक्टूबर 2020- शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या
10 फरवरी 2020- पंजाब में शिव सेना के यूथ विंग के लीडर हनी महाजन पर हमला, गोली लगने से घायल बाल बाल बची जान
ADVERTISEMENT