ब्रिटेन में ‘टिकटॉक’ पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के लिए सजा

ब्रिटेन की एक अदालत ने 68 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का दोषी ठहराते हुए 18 महीने की सजा सुनाई है।

'TikTok' in UK:

'TikTok' in UK:

13 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 13 2023 7:00 AM)

follow google news

'TikTok' in UK: ब्रिटेन की एक अदालत ने 68 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो साझा करने का दोषी ठहराते हुए 18 महीने की सजा सुनाई है।

अदालत ने पिछले सप्ताह जारी अपने आदेश में बर्कशायर निवासी अमरीक बाजवा पर 240 पाउंड का जुर्माना भी लगाया।

पुलिस ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘थेम्स वैली पुलिस की जांच के बाद, एक व्यक्ति को सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक संदेश साझा करने के लिए सजा सुनाई गई है।’’

बाजवा ने पिछले साल 19 जुलाई को टिकटॉक पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दलित समुदाय को निशाना बनाया गया था।

जांच अधिकारी एंड्रयू ग्रांट ने कहा, ‘‘मैं दी गई सजा से खुश हूं, जो साफ संदेश देती है कि थेम्स वैली पुलिस अमरीक बाजवा जैसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी।’’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp