श्रेया भूषण की रिपोर्ट
बेटे ने पापा की गर्लफ्रेंड का रेप कर दिया क्योंकि मम्मी को नहीं चाहिये थी घर में सौतन
Pune Son Rapes Father's Girlfriend: पुणे में जब एक बेटे को अपने पिता के एक महिला के साथ नाजायज़ संबंधों का पता चला तो उसने गुस्से में आ कर उस महिला के घर में ज़बरदस्ती घुसकर उसके साथ बलात्कार कर दिया। पुलिस ने रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
• 07:46 PM • 05 Jun 2024
Pune: पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 24 साल के बेटे ने अपने पिता की गर्लफ्रेंड के साथ इसलिये रेप कर दिया क्योंकि उसे और उसकी मां को उनके बीच नाजायज रिश्तों से एतराज था। घटना के दौरान महिला के शोर मचाने पर आरोपी पकड़े जाने के डर से मौके से फ़रार हो गया। इस बीच आरोपी लड़के की मां ने भी महिला के घर पहुंच कर जबरदस्त हंगामा किया। आरोप है कि बेटे की शर्मनाक हरकत पर कुछ कहने के बजाए उसने उल्टा पीड़ित महिला की पिटाई की जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गई। अब पीड़िता की शिकायत पर भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने बलात्कार और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई रिश्ते की शुरुआत
दरअसल पीड़ित महिला का पुणे में एक प्लॉट था जिसे वो एक अरसे से बेचना चाह रही थी लेकिन उसे प्लॉट की अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही थी। उस समय आरोपी के पिता नितिन खेडकर ने पीड़ित महिला को अच्छी कीमत पर प्लॉट बेचने में मदद की थी। वहीं से दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे दोनों को के बीच Extra Marital Affair शुरू हो गया। दोनों के बीच इस रिश्ते का पता जब नितिन की बीवी को चला तो घर पर बवाल हो गया। शादी के बाहर एक औरत से रिश्ते को लेकर नितिन के घर पर रोज लड़ाई-झगडे़ होने लगे। नितिन की बीवी को लगता था कि उसका पति कहीं अपनी गर्लफ्रेंड को उसकी सौतन बना कर घर ही न ले आए। इन्हीं बातों को लेकर एक दिन नितिन का बेटा गुस्से में अपना आपा खो बैठा और दो दोस्तों के साथ पीड़ित महिला के घर जा पहुंचा।
ऐसे दिया आरोपी ने घटना को अंजाम
पीड़िता घटना के दिन कटराज इलाके में अपने घर पर अकेली थी। उसी वक्त नितिन का बेटा अभी खेडकर पीड़ित महिला के घर पहुंचा और उसे आवाज देकर बाहर बुलाया। जब महिला ने बाहर आने से इंकार कर दिया तो आरोपी अभी खेडकर ज़बरदस्ती महिला के घर के अंदर घुस गया। उसके दोनों दोस्त बाहर ही खड़े रहे और उन्होंने घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया। अब घर में आरोपी पीड़िता के साथ अकेला मौजूद था। शिकायत के मुताबिक उसने पहले पीड़ित महिला के साथ बदतमीज़ी की और कहा "तुम्हें मेरा बाप ही क्यों चाहिए? क्या मैं काफ़ी नहीं हूं? " जब महिला ने उसे दूर धकेलने की कोशिश की तो उसने महिला को नीचे गिरा दिया और उसके साथ बलात्कार किया। इस बीच महिला ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी वहां से भाग गया।
आरोपी की मां और बहन ने भी की मारपीट
इस घटना से पीड़िता उबरी भी नहीं थी की आधे घंटे बाद ही आरोपी अभी खेडकर की मां, बहन, दोस्त और चाचा पीड़ित महिला के घर आ धमके। पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक उन सब ने मिलकर पीड़िता को डराया-धमकाया और गाली गलौज भी की। और जब उनका मन इससे भी नहीं भरा तो वो पीड़िता के साथ मारपीट पर उतर आए। इस मारपीट में पीड़िता के आंख, सिर, छाती और पसलियों में चोट आई। इसी के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी अभी खेडकर को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT