Pune News: पुणे की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और 5 छात्रों को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी का है. यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स सेंटर में 'रामलीला' का मंचन हो रहा था. इस नाटक में कथित तौर पर आपत्तिजनक दृश्य और संवाद (रामलीला विद आपत्तिजनक संवाद) थे, जिसके कारण विवाद हुआ. मामला पुलिस तक पहुंच गया और इसके बाद नाटक का मंचन और आयोजन कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
भगवान राम का मजाक और मां सीता को सिगरेट पीते दिखाया, प्रोफेसर समेत 5 लोग गिरफ्तार!
धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Crime Tak
04 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 4 2024 2:45 PM)
आरोप- मंच पर सिगरेट पीते पात्र
ADVERTISEMENT
विद्यार्थियों ने रामलीला पर आधारित नाटक का मंचन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि वायरल वीडियो में सीता के किरदार में एक छात्रा सिगरेट पीती नजर आ रही है. मंचन के दौरान छात्रों ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. हालांकि, कलाकारों का कहना है कि रामलीला में सभी किरदार निभाने वाले कलाकारों की भूमिका बैक स्टेज हंसी-मजाक पर आधारित थी। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और रामलीला पर आधारित नाटक कर रहे छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज
सब इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामन ने कहा, एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) यानी जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाटक का मंचन करने के आरोप में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें ललित कला केंद्र के एचओडी डॉ. प्रवीण भोले, छात्र भावेश पाटिल, जय पेडनेकर, प्रथमेश सावंत, हृषिकेश दलवी और यश चिखले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT