Crime News: अपनी पत्नी को दुबई घुमाने न ले जाना एक शख्स को भारी पड़ गया. इससे नाराज होकर पत्नी ने अपने पति के चेहरे पर इतना जोरदार मुक्का मारा कि उसकी नाक और दांत टूट गए, बल्कि खून उगलने के बाद पति की भी मौत हो गई. पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुबई जाना चाहती थी बर्थडे मनाने, पति के मना करने पर मारी घूँसा… टूट गए नाक और दाँत, हुई मौत
नाराज होकर पत्नी ने अपने पति के चेहरे पर इतना जोरदार मुक्का मारा कि उसकी नाक और दांत टूट गए
ADVERTISEMENT
Crime Tak
25 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 25 2023 4:30 PM)
मामला महाराष्ट्र के पुणे का है. यह घटना शुक्रवार (24 नवंबर 2023) को पुणे के वनवाडी इलाके में स्थित एक पॉश आवासीय सोसायटी के एक अपार्टमेंट में हुई. दरअसल, पत्नी अपना जन्मदिन मनाने के लिए दुबई जाना चाहती थी, लेकिन पति ने मना कर दिया। इसके बाद पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने पति के चेहरे पर मुक्का मार दिया.
ADVERTISEMENT
मृतक की पहचान कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के कारोबारी निखिल खन्ना के रूप में हुई है. 36 साल के निखिल ने 6 साल पहले 38 साल की रेणुका से लव मैरिज की थी. वह रेणुका से इस बात से नाराज थी कि वह उसे जन्मदिन मनाने के लिए दुबई नहीं ले गई और उसके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर उसे महंगे तोहफे नहीं दिए.
वनवाडी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दंपति के बीच झगड़ा हुआ था। रेणुका कुछ रिश्तेदारों का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाना चाहती थीं। निखिल इसके लिए भी तैयार नहीं था. इसी कारण से रेणुका अपने पति से बहुत नाराज रहती थी.”
पुलिस ने आगे बताया कि लड़ाई के दौरान रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मार दिया. मुक्का इतना जोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गये. अधिक खून बहने से निखिल बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि इसी के चलते निखिल की मौत हो गई. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी.
इस घटना के बाद वनवाडी पुलिस ने रेणुका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आगे की जांच और पूछताछ के लिए रेणुका को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT