psycho killer: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से लगे बंथरा में तीन दिन पहले एक शादी शुदा महिला की बेरहमी से हत्या करने का किस्सा उजागर हुआ। और इसी के साथ ही लखनऊ और उसके आस पास बढ़ते अपराधों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने गांव वालों की मदद से एक 22 साल के लड़के को महिला की हत्या के सिलसिले में पकड़ भी लिया है।
साइको किलर ने जॉब इंटरव्यू के लिए निकली महिला को अगवा करके मार डाला, रेप का भी शक
psycho killer lucknow women kidnaped and kill job interview: लखनऊ के पास बंथरा में एक जॉब इंटरव्यू देने घर से निकली एक महिला को अगवा करने के बाद जान से मार डाला। पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में एक साइको किलर को पकड़ा है।
ADVERTISEMENT
लखनऊ के पास बंथरा में अमावा के जंगलों में मिली थी महिला की लाश
14 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 4:35 PM)
पकड़ा गया साइको किलर
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जिस आरोपी लड़के को पकड़ा गया है वो साइको किलर (psycho killer) है। पुलिस का खुलासा है कि ये वही लड़का है जिसने एक लड़की की हत्या उस वक्त की थी जब वो नाबालिग था।
जंगल में मिली थी महिला की लाश
women kidnaped and kill: मिली जानकारी के मुताबिक बंथरा इलाके के जंगल में एक महिला की लाश मिलने की इत्तेला मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी और उसके मुंह में दुपट्टा ठुंसा हुआ था। लेकिन जब तफ्तीश आगे बढ़ी तो पुलिस ने देखा कि महिला के गाल में काटा भी गया था और उसके दांत तोड़ दिए गए थे। हालांकि पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले महिला के साथ रेप भी किया गया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
गला दबाने के बाद गला रेता
लेकिन जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया गया तो पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई और बाद में उसका गला रेता गया। पुलिस की हैरानी उस वक़्त बढ़ गई जब फॉरेंसिक टीम ने इस बात का पता लगाया कि महिला के शरीर पर जो भी निशान हैं उनमें से ज़्यादा तर उसके मरने के बाद पहुँचाए गए हैं।
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने निकली थी
पुलिस ने जब उस महिला के बारे में पता लगाया तो खुलासा हुआ कि वो इंदिरा नगर थाना इलाके में अपने पति के साथ रहती है और वारदात वाले रोज ही सुबह वो एक नौकरी के सिलसिले में इंटरव्यू देने के लिए घर से गई थी। उस रोज दो फैक्टरियों में उसका इंटरव्यू होना था। और उसके बाद वो घर नहीं लौटी।
पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
पुलिस की तफ्तीश का खुलासा है कि जिस शख्स को महिला की हत्या के इल्ज़ाम में पकड़ा गया है उसका नाम रूप प्रताप बताया जा रहा है। उसकी उम्र 22 साल है और वो उसी बंथरा इलाके में ही आवारा घूमता रहता है। पुलिस ने इसी रूप प्रताप को साल 2017 में कुछ साल पहले एक लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के इल्जाम में भी गिरफ्तार किया था लेकिन उस वक़्त उसकी उम्र बेहद कम थी लिहाजा उसे बाल सुधार गृह में रखा गया था और तीन साल की सज़ा काटने के बाद वो कुछ अरसा पहले ही छूटा था।
महिला की चीख
पुलिस का कहना है कि इस आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, यहां तक कि पुलिस उसे साइको भी बता रही है। इस वाकये के कुछ चश्मदीदों ने बताया है कि रूप प्रताप को गांव के लोगों की मदद से पकड़ा गया और उसकी गांव वालों ने जमकर पिटाई भी की थी। क्योंकि वो दिन के वक्त ही इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने की फिराक में था। लेकिन उसकी करतूत का खुलासा उसी महिला की घुटी घुटी चीख ने कर दिया था और इसकी खबर गांव वालों को लग गई।
ई रिक्शा से भागने की फिराक में आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। बकौल पुलिस रूप प्रताप ई रिक्शा चलाता है। और जेल से बाहर आने के बाद ही किसी महिला की फिराक में यहां वहां घूम रहा था। 10 जुलाई की दोपहर के वक्त मवइया के पास उसकी नज़र उसी महिला पर पड़ी जो अकेले रास्ते पर कहीं जा रही थी। तभी महिला ने ही रूप प्रताप से अपने रिक्शे पर अमावा तक छोड़ने को कहा। लेकिन अमावा इलाके में ले जाकर रूप प्रताप उस महिला को बहला फुसलाकर पास के जंगलों तक ले गया और वहां उसने महिला के साथ जोर जबरदस्ती करनी चाही।
सेहत में तगड़ी पड़ी महिला
लेकिन सेहत में महिला उससे तगड़ी थी लिहाजा उसने जब उसका विरोध किया तो रूप प्रताप ने उसका गला दबाया और तब तक दबाए रखा जब तक वो महिला बेहोश नहीं हो गई। उसके बाद रूप प्रताप ने महिला के साथजोर जबरदस्ती की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी जब उसे चैन नहीं मिला तो उसने पत्थर से उसके दांत तोड़ दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उसकी चीख न निकल सके। इतना ही नहीं, उसने किसी धारदार चीज से महिला का गला तक रेत दिया और जब उसे यकीन हो गया कि वो मर चुकी है तो वो अपने ई रिक्शा से वहां से भाग निकलना चाहता था, इसी बीच गांव के लोगों ने उसे ई रिक्शा के साथ ही दबोच लिया।
पुलिस में दर्ज शिकायत में तीन लोगों का जिक्र
हालांकि इस सिलसिले में मरने वाली महिला के भाई की तरफ से पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई थी उसके मुताबिक महिला के साथ तीन बदमाशों ने ये घिनौनी वारदात अंजाम दी लेकिन पुलिस का कहना है कि रूप प्रताप ने अकेले ही रेप और कत्ल की वारदात अंजाम दी है।
ADVERTISEMENT