फिलॉस्फ़ी पढ़ाते-पढ़ाते कामदेव बन गए प्रोफेसर स्टूडेंट्स ने निकाल दिया प्रोफेसर का जुलूस

Professor arrested for eve teasing

CrimeTak

07 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

चाईबासा से संवाददाता जय कुमार की रिपोर्ट

इस मामले से पर्दा तब उठा जब छात्रा ने प्रोफ़ेसर के खिलाफ छात्र संघ से शिकायत कर दी। आरोप यह भी है की प्रोफ़ेसर सिर्फ एक छात्रा से नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।

उम्र के लिहाज से प्रोफ़ेसर वृद्धा अवस्था में है लेकिन उसके द्वारा छात्रा को भेजे गए गंदे मैसेज देखकर कोई भी प्रोफेसर की जहनी हालत का अंदाजा लगा सकता है। कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ केके अखौरी मानसिक विकृति के शिकार हैं वे बेटी या पोती के उम्र के छात्रा को भी परेशान करने से बाज नहीं आते।

कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ केके अखौरी एक स्टूडेंट को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है । छात्रा ने कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद छात्र संघ ने आरोपी एचओडी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सोमवार को एक बजे छात्र नेताओं ने विभाग में पहुंचकर एचओडी डॉ केके अखौरी के साथ जमकर धक्का-मुक्की की और उनकी पिटाई भी कर दी। हालांकि इस धक्का-मुक्की में उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। यूनीवर्सिटी के स्टूडेंट्स उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

शिकायत करनेवाली छात्रा का आरोप है कि लगातार कई दिनों से एचओडी उसे अश्लील मैसेज वाट्सअप पर भेज रहे थे। विरोध करने के बाद भी वे नहीं मान रहे थ, आखिरकार उसे इस मामले को लेकर उसे छात्र संघ के पास जाना पड़ा।

मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक भवन से डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, प्रॉक्टर डॉ एमए खान, सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र समेत कई पदाधिकारी पीजी विभग के दर्शनशास्त्र विभाग पहुंचे। जिसके बाद बीच-बचाव कर एचओडी केके अखौरी को विद्यार्थियों के चंगुल से छुड़ाया गया।

पीजी विभाग में एचओडी को बैठाकर विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के समक्ष कागजी प्रक्रिया की गई। इस दौरान विभागाध्यक्ष ने छात्रा के समक्ष तथा छात्र प्रतिनिधि के सामने माफी मांगी। जिसके बाद छात्र प्रतिनिधियों ने आज एचओडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

काफी हंगामे के बीच मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रोफ़ेसर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी जहाँ उससे पूछताछ जारी है। छात्रा ने कुछ दिन पूर्व छात्र संघ के सामने एचओडी की शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई।

जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि मामला सही है। मैसेज का स्क्रीन शोर्ट भी ह, छात्र संघ की मांग है की इस तरह के शिक्षक पर कर्रवाई की जाए। साथ ही विभाग से हटा दिया जाये, पीड़ित छात्रा ने बताया की परीक्षा सम्बन्धी परेशानी को लेकर वह प्रोफ़ेसर के पास गयी थी लेकिन प्रोफ़ेसर ने उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरु कर दिए।

वह उसके साथ यूनिवर्सिटी के कमरे में भी अश्लील हरकत करता था और फोन पर अश्लील मैसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

    follow google newsfollow whatsapp