फैशन डिजाइनर और लाहौर में कमांडर हाउस हमले की 'मास्टरमाइंड' खदीजा शाह पाकिस्तान में गिरफ्तार

Khadija Shah arrested: पाकिस्तान में पंजाब पुलिस ने मशहूर फैशन डिजाइनर और लाहौर में कोर कमांडर हाउस में हुए हमले की मास्टरमाइंड खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान में खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया

पाकिस्तान में खदीजा शाह को गिरफ्तार कर लिया गया

24 May 2023 (अपडेटेड: May 24 2023 9:48 AM)

follow google news

 Khadija Shah arrested: 9 मई से पाकिस्तान करीब करीब सुलग ही रहा है। ये आग कभी बाहर नजर आती है तो कभी वहां के आला हुक्मरानों के फैसले में झलकती है। ऐसा ही एक सुलगता हुआ फैसला उस वक़्त सामने आया जब पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI की समर्थक खदीजा शाह के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश निकला। और कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तान आर्मी की खून की प्यासी खदीजा शाह को गिरफ्तार भी कर लिया गया। खदीजा शाह की गिरफ्तारी की पुष्टि मंगलवार को पंजाब पुलिस की तरफ से की गई। 

मशहूर फैशन डिजाइनर खदीजा शाह

कमांडर हाउस हमलों की मास्टरमाइंड

खदीजा शाह पर लाहौर में कोर कमांडर के घरों के आग लगाने वाली भीड़ को भड़काने का संगीन इल्ज़ाम है। कुछ अरसा पहले ही एक ऑडियो मैसेज में खदीजा शाह ने कबूल किया था कि वो न सिर्फ इमरान खान और उसकी पार्टी की समर्थक है बल्कि लाहौर कोर कमांडर हाउस के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के अलावा वहां हुई आगज़नी का भी हिस्सा थी। हालांकि खदीजा शाह ने इस बात से इनकार किया कि वो भीड़ को उकसाने या ऐसे किसी भी गलत काम का हिस्सा होने से इनकार किया है।  इसी बीच खदीजा शाह का एक ऑडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने खुद को अथॉरिटी के सामने हवाले करने की बात कही थी। 

खदीजा शाह का परिवार भी गिरफ्तार

9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जब पीटीआई के प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था। जगह जगह प्रदर्शन और पथराव की घटनाएं हुईं थीं।  पंजाब पुलिस के मुताबिक खदीजा शाह के अलावा उनके शौहर और परिवार के दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि खदीजा शाह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने वादा खिलाफी की और अधिकारियों के सामने खुद को पेश करने के अपने वायदे से मुकर गईं।  गौर करने वाली बात ये है कि डॉक्टर सलमान शाह की बेटी हैं खदीजा शाह। सलमान शाह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की फाइनैंस टीम का हिस्सा थे। 

    follow google newsfollow whatsapp