PM Modi Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बा मोदी (Heeraben Modi Passes Away) का सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके अपनी मां को श्रध्दांजलि दी. खराब स्वास्थय चलते हीरा बा को हॉस्पिटल में एड्मिट किया गया था. हीरा बा 100 साल की थीं. प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. पीएम मोदी भावुक होते हुए अपनी मां को कांधे पर उन्हें अंतिम विदाई दे रहें हैं.
PM Modi Mother: अंतिम सफर पर पीएम मोदी की मां हीरा बा
PM Modi Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बा मोदी (Heeraben Modi Passes Away) निधन हो गया. इसके चलते पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
ADVERTISEMENT
30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
मोदी अपने जीवन में मां के सबसे ज्यादा करीब थे. हीरा बा मोदी जी को हमेशा देश के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरणा देतीं रहतीं थीं. पीएम मोदी ट्वीट करके अपनी मां को श्रध्दांजलि दी और कहां कि " शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में हमेशा मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी का यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबुद्ध जीवन समाहित रहा है".
ADVERTISEMENT
PM Modi Mother: पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया कि (PM Modi Tweet) "मैं उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी जो हमेशा याद रहेगी कि 'काम करो बुध्दि से और जीवन जियो शुद्धि से."
पीएम मोदी की मां को कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. हालत में थोड़ा सुधार हुआ था. डॉक्टर्स ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. लेकिन सुबह साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया.
ADVERTISEMENT