भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का निधन, सुसाइड नोट में छिपा है राज

Prayagraj में भारतीय अखाड़ा परिषद के president महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, Read latest crime news in Hindi, crime stories and more on CrimeTak.in

CrimeTak

21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक, उनका शव प्रयागराज के अल्लापुर में बाघंबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला.

पुलिस का कहना है कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सभी पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर IG रेंज केपी सिंह भी पहुंच गए. आईजी ने मीडिया को बताया कि अभी तक की जांच में ये फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला लग रहा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम की मदद से भी जांच हो रही है. इस सूचना के बाद मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंचे हैं. महंत के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपूरणीय क्षति बताया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कल ही लिया था आशीर्वाद

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया है कि 19 सितंबर को ही उनकी मुलाकात महंत नरेंद्र गिरि से हुई थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि.. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने ख़ुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूँ निःशब्द हूँ आहत हूँ,मैं बचपन से उन्हें जानता था,साहस की प्रतिमूर्ति थे,मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था,उस समय वह बहुत सामान्य थे बहुत ही दुखद असहनीय समाचार है !

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का पिछले करीब दो दशक से साधु-संतों के बीच काफी अहम स्थान था. इनके भक्त बताते हैं कि प्रयागराज में चाहे कोई भी बड़ा नेता हो या अधिकारी आए वो एक बार जरूर महंत जी से आशीर्वाद लेने आता था.

    follow google newsfollow whatsapp