Umesh Pal Murder: खौफ में है अतीक का राज़दार वकील, पुलिस ने कसा शिकंजा, कोर्ट से मांगी 14 दिन की पुलिस कस्टडी

Atiq Gang: दरअसल जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वकील ने ही असद को उमेश पाल की तस्वीर मुहैया कराई थी ताकि हमला करने में आसानी हो।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 26 2023 5:02 PM)

follow google news

Umesh Pal Murder Latest: उमेश पाल की हत्या का मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उमेश पाल की हत्या की साजिश में आरोपी बनाए गए वकील खान सौहलत हनीफ को कोर्ट ने 27 अप्रैल को तलब किया है। पुलिस कोर्ट में रिमांड की अर्ज़ी डालने की तैयारी में है। पुलिस वकील को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेना चाहती है। रिमांड पर लेकर पुलिस खान सौहलत से अतीक गैंग के राज उगलवाना चाहती है। 

दरअसल जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वकील ने ही असद को उमेश पाल की तस्वीर मुहैया कराई थी ताकि हमला करने में आसानी हो। गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। 

हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने अतीक के बेटे असद, अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत 9 लोगों के खुलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे. इसी दौरान हमलावरों ने अचानक गोली तानकर हमला कर दिया. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।  

    follow google newsfollow whatsapp