Prayagraj Umesh Pal Murder : LLB छात्र के मुस्लिम हॉस्टल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश, जानिए बड़ा खुलासा

Prayagraj Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी.

Prayagraj Umesh Pal Murder Case

Prayagraj Umesh Pal Murder Case

27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Prayagraj Umesh Pal Murder Case : प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी. इसमें LLB  की पढ़ाई कर रहे एक छात्र सदाकत खान और उसके दोस्तों की बड़ी भूमिका सामने आई है. सदाकत खान मूलरूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला है. उसे एसटीएफ की टीम ने पकड़कर प्रयागराज पुलिस के हवाले कर दिया है. इस बारे में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने खुलासा किया है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सदाकत खान मूलरूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 27 साल है. एसटीएफ ने इसे हिरासत में लिया था. इससे काफी अहम जानकारी मिल गई है. ये प्रयागराज के मुस्लिम हॉस्टल के एक कमरे में रहता था. उसी कमरे में ये उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गई थी. उसमें वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिए पूरी साजिश रची गई. रूम की तलाशी के दौरान कई अहम जानकारी मिली है.

रूम की तलाशी के दौरान ही कई आरोपी भागने लगे. तभी ये डिवाइडर से टकराकर चोटिल हो गए हैं. सदाकत खान एलएलबी का छात्र है. वो हॉस्टल में रहता है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो बदमाश एनकाउंटर में मारा गया वो ड्राइवर था. पुलिस टीम को हत्याकांड में शामिल रहे सभी आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिल चुकी है. जल्द ही पूरे मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.

 

    follow google newsfollow whatsapp