कहां गायब हो गई शाइस्‍ता परवीन? गुड्डू मुस्लिम-साबिर-अरमान का भी सुराग नहीं; UP के मोस्‍ट वांटेड में 4 प्रयागराज से

Up Crime News: उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड अपराधी मुख्य रूप से प्रयागराज से हैं. पांच से सात लाख तक के इनामी सात भगोड़ों में से चार का कनेक्शन प्रयागराज से है.

Crime Tak

Crime Tak

25 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 25 2023 7:08 PM)

follow google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड अपराधी मुख्य रूप से प्रयागराज से हैं. पांच से सात लाख तक के इनामी सात भगोड़ों में से चार का कनेक्शन प्रयागराज से है. गौरतलब है कि इन सात में से एक महिला है जिसके सिर पर पांच लाख का इनाम है. गौरतलब है कि 50 हजार की इनामी बदमाश और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को यूपी पुलिस ने इस सूची में शामिल नहीं किया है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही शाइस्ता के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड अपराधी मुख्य रूप से प्रयागराज से हैं

यूपी पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भगोड़े अपराधियों की तस्वीरें और नाम उपलब्ध कराए हैं. इन 28 अपराधियों में 50 हजार से लेकर पांच लाख, एक लाख, दो लाख और पांच लाख तक का इनाम है. पांच लाख का सबसे बड़ा इनाम सात व्यक्तियों से जुड़ा है, जिनमें मेरठ के बदन सिंह, बुलंदशहर के भूदेव और गाजियाबाद की दीप्ति बहल शामिल हैं. इनके अलावा चार अपराधियों का संबंध प्रयागराज से है, जिसमें करेली निवासी राशिद नसीम आर्थिक अपराध शाखा को वांटेड है. 5 लाख रुपये का इनामी राशिद अरबों रुपये का गबन कर विदेश भाग गया है. कई एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं. इसके अलावा पांच-पांच लाख रुपये के तीन इनामी अपराधी भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े हैं.

उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड अपराधी मुख्य रूप से प्रयागराज से हैं

प्रयागराज पुलिस ने फरार शूटरों गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है. यूपी पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर इन तीनों व्यक्तियों की तस्वीरें और विवरण साझा किए हैं. फिलहाल इन तीनों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. ऐसी अफवाहें थीं कि अरमान बिहार की जेल में बंद हैं, लेकिन उसका नाम यूपी पुलिस की वांटेड सूची में शामिल है. इसलिए माना जा रहा है कि वह भी अपने साथियों के साथ फरार है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp