...जब केंद्रीय मंत्री के फोन में चली पॉर्न वीडियो!

Prahlad Patel: एक केंद्रीय मंत्री के लिए उस वक्त अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब उन्होंने अपना फोन उठाया और दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगी।

Prahlad Patel

Prahlad Patel

26 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 26 2023 11:10 AM)

follow google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Prahlad Patel Latest News: एक केंद्रीय मंत्री के लिए उस वक्त अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब उन्होंने अपना फोन उठाया और दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगी। एकाएक मंत्री सकपका गए। उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Sextortion Gang: ये घटना हुई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ। प्रहलाद पटेल को ये वीडियो कॉल ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले गैंग की ओर से की गई थी। इस सिलसिले में उनके निजी सचिव आलोक मोहन ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। This video call to Prahlad Patel was made by the blackmailing gang by calling organized sextortion.

दिल्ली पुलिस ने मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया। क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए दो आरोपियों मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को भरतपुर से गिरफ्तार किया है। हालांकि, मास्टरमाइंड साबिर अभी फरार है। '

बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय मंत्री का नंबर गैंग के पास कैसे आया? उनका मकसद आगे क्या था? पुलिस तमाम पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp