मंदिर के पोस्टर पर अमेरिकी Porn Star मिया खलीफा, इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस भी आ गई हरकत में

Porn Star Mia Khalifa: इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग जानते हैं कि मिया खलीफा कौन हैं और उनकी शोहरत किस वजह से है। ऐसे में अगर मिया खलीफा किसी मंदिर में होने वाले किसी पारंपरिक उत्सव वाले पोस्टर में दिखाई पड़ें तो क्या होगा, बस वही हुआ है तमिलनाडु के कांचीपुरम में।

CrimeTak

• 03:15 PM • 08 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आदि वेल्ली अम्मान उत्सव मनाने की तैयारी

point

उत्सव के पोस्टर पर अमेरिकी पोर्न स्टार मिया खलीफा

point

Porn Star की तस्वीर से बवाल, इलाके में तनाव

Mia Khalifa in Kancheepuram: मंदिर के पोस्टर पर अमेरिकी पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa)। ये बात सुनते ही किसी का भी चौंकना लाजमी है। और बात है भी हैरान करने वाली। ऐसे में उन लोगों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं जिन्होंने मंदिर के एक समारोह वाले पोस्टर पर जब इस पोर्न स्टार का चेहरा देखा। और ये सब कुछ देखा गया तमिल नाडु के कांचीपुरम में। 

Mia Khalifa को सब जानते हैं!

इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले जानते हैं मिया खलीफा (Mia Khalifa) कौन हैं और किस वजह से उन्हें दुनिया में शोहरत मिली हुई है। ऐसे में स्क्रीन पर अपनी अदाओं से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली इस मशहूर अदाकारा की तस्वीर ऐसी किसी भी जगह पर शायद ही कोई बर्दाश्त कर सके जहां बात आस्था और पूजा पाठ की आती है। 

मंदिर के उत्सव के पोस्टर पर मिया खलीफा

तमिल नाडु के कांचीपुरम (Kancheepuram) के पास एक गांव है कुरुविमलाई। उस गांव में मप्पिल्लई विनयगर मंदिर में नागथम्मन और चेलियाम्मन के मंदिर हैं। इन्हीं मंदिर में आदि वेल्ली अम्मान उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। असल में 9 अगस्त को इस मंदिर में अम्मान यानी पार्वती की गोदभराई की रस्म होनी है। इस गोद भराई के लिए भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं। उसी पोस्टर पर अमेरिकी पोर्न स्टार मिया खलीफा की एक तस्वीर दिखाई दी तो लोग हैरान रह गए। उस पोस्टर पर मिया खलीफा पीले रंग के लिबास में अपने सिर पर 'पाल कुदाम' (दूध का बर्तन) सिर पर रखे हुए दिखाई पड़ रही हैं। 

धूमधाम से मनाया जाता है उत्सव

तमिलनाडु भर में आदि उत्सव और देवी अम्मन यानी पार्वती जी के मंदिर में पूरे तमिलनाडु में भव्य तरीके से मनाया जाता है। सूबे के ज्यादातर गाँव में मनाए जाने वाले इस त्योहार में हजारों लोग शामिल होते हैं। ये त्योहार कई दिनों तक चलता है। कुरुविमलाई के नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों में आदि वेल्ली यानी आदि शुक्रवार उत्सव मनाने की जबरदस्त तैयारी चल रही है। इसी त्योहार और उसके उत्सव के लिए रोशनी की इंतजाम करना और लोगों को आमंत्रित करने वाले के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाते रहे हैं। लिहाजा उस होर्डिंग्स पर मिया खलीफा की तस्वीर को देखते ही लोग बुरी तरह से भड़क उठे। 

जंगल की आग की तरफ फैली खबर

यह खबर मंदिर के आसपास के इलाकों में जंगल की आग की तरह फैल गई। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी। क्योंकि कुरुविमलाई इलाके और उसके आस पास अजीबो गरीब अफरा तफरी मच गई जिससे हालात बिगड़ने तक की नौबत आ गई। मिया खलीफा का नाम सुनते ही पुलिस भी फौरन मौके पर जा पहुँची। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने फौरन ही बैनर हटा दिए। जाहिर है कि मिया खलीफा को मंदिर के पोस्टर पर लगाने का कोई मतलब ही नज़र नहीं आता तो फिर ये शरारत किसने की।

पुलिस की तलाश और जांच तेज

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये हरकत किसने की और किसके इशारे पर की। मंदिर के उस पोस्टर पर बैनर लगाने वालों के नाम और उनके आधारकार्ड की डिटेल भी छापी गई है। लिहाजा कांचीपुरम पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बैनर में मौजूद लोग वास्तव में वही हैं जिन्होंने इसे लगाया था या फिर यहां भी काल्पनिक नामों का सहारा लिया गया। 

मिया खलीफा और बवाल

लेबनान की मूल निवासी मिया खलीफा अमेरिकी की जानी मानी पोर्न स्टार हैं। पूरी दुनिया में उनकी पोर्न फिल्म के लोग दीवाने भी हैं। मगर मिया खलीफा अब अमेरिकी नागरिक हैं और वो अमेरिका में ही रहती हैं। हालांकि मिया खलीफा का खबरों और विवादों में रहना कोई नई और बड़ी बात नहीं है। लेकिन कुछ अरसा पहले मिया खलीफा को लेकर पूरी दुनिया में इसलिए भी विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि वह एक पोर्न फिल्म में हिजाब पहनकर दिखाई दी थीं। इसी वजह से कई इस्लामिक संगठन उन्हें पहले ही धमकी दे चुके थे। ऐसे में अब इस मामले में आदि वेल्ली अम्मान उत्सव के पोस्टर में मिया खलीफा की तस्वीर को बैनर में इस्तेमाल करने को लेकर कांचीपुरम में बवाल भी हो गया और तनाव भी फैल गया। 

    follow google newsfollow whatsapp