कहां गिर गई बस खाई में...11 लोगों की हुई मौत, कौन जिम्मेदार ?

Poonch Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी।

CrimeTak

14 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Poonch Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बस खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी।

पूरा मामला जानिए

अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। बस खाई में गिर गई। अफरातफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी। साथ साथ लोगों को बचाने की कोशिशें जारी रही। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये कोई पहली मर्तबा नहीं है, जब कोई वाहन इस तरह से खाई में गिर गया हो। विडंबना ये है कि पहाड़ी रास्तों की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ये न सिर्फ लोगों की लापरवाही की वजह से हो रहा है, बल्कि इसमें सरकार की भी कम गलतियां नहीं है।

    follow google newsfollow whatsapp