Poonam Pandey Video News : पूनम पांडे का कहना है कि उनका कॉन्टेंट अडल्ट नहीं इरॉटिक है। कंगना रनौत के नए शो लॉक-अप में पूनम ने अपने कॉन्टेंट को लेकर बात रखी है।
Poonam Pandey News : देखिए सनसनीखेज वीडियो, 'हमारा जो देश है, वो कामसूत्र की धरती है'
पूनम पांडे ने कहा की हमारा जो देश है, वो कामसूत्र की धरती है, और उनका कॉन्टेंट अडल्ट नहीं इरॉटिक, Get latest crime news, crime stories in Hindi and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
09 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
कंगना ने पूछा, इरॉटिका और अडल्ट में क्या फ़र्क है? पूनम पांडे ने कहा, '' हमारा जो देश है, वो कामसूत्र की धरती है। इरॉटिका कामसूत्र के बहुत क़रीब है। पूनम ने आगे कहा, ''मैं बहुत छोटे घर से आती हूं। 18 साल की थी, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, कुछ लोगों ने एडवाइस किया कि आप ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी करो, आप तुरंत हिट हो जाएंगी। आपको तुरंत बड़ी फिल्म्स मिलने लगेंगी। धीरे-धीरे अक्ल आ रही है।''
धीरे धीरे कॉन्ट्रोवर्सी से जो फेम आता है, वो 15 मिनट का होता है। ये मैंने सीख लिया है। टैलेंट आपको ज़िंदा रखता है। मैंने लोगों के प्रभाव में बहुत सारी ऐसी चीज़ें की हैं, जो मैं नहीं करती। मैं एक सामान्य औरत हूं। बिल्कुल भी कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं हूं। मुझे घर का खाना और घर पर रहना पसंद है। बाकी इस बारे में बहुत कन्फ़्यूज़ होने की ज़रूरत नहीं है। सबकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ होती है।''
दरअसल, कंगना रनौत का नया शो आया है लॉक-अप। शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ ‘बिग बॉस’ जैसा है। शो में 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज़ को महीनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। इन कंटेस्टेंट्स को शो के जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा, जिन्हें वे आमने-सामने नहीं देख सकते शो AltBalaji और MX Player पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है।
ADVERTISEMENT