ख़ाकी दाग़दार : 3 दिनों तक पुलिस चौकी में बंधक बनाकर पीटा, 1 लाख वसूले फिर छोड़ा

Policemen in Lalitpur beat the young man hostage for 3 days, 3 suspended up police crime news

CrimeTak

27 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

ललितपुर से मनीष सोनी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां एक निर्दोष युवक को 3 दिनों तक पुलिस चौकी में बंधक बनाकर पीटने का आरोप है. आरोप है कि युवक की डंडों और पट्टों से बेरहमी से पिटाई की गई. दावा ये भी किया जा रहा है कि आरोपी को झूठे केस में फसाने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये भी वसूल गए.

इस घटना के बाद वहां के लोग आक्रोशित हो गए. कई लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुये बिरधा चौकी इंचार्ज सहित 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी है.

ये है पूरा मामला

पीड़ित युवक सुरेंद्र यादव है. तीन दिन पहले वो अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया था. इसके बाद पुलिसवालों ने सुरेंद्र पर किसी क्राइम में शामिल होने का आरोप लगाया. और फिर उसे अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया.

पीड़ित का कहना है कि विरधा चौकी प्रभारी और 2 अन्य पुलिसकर्मी जबरन उसकी बाइक कब्जे में ले ली. इसके बाद उसे चौकी में बंधक बना दिया. इसके बाद तीन दिनों तक लगातार लाठी-डंडे और पट्टे से पिटाई की. इसके बाद झूठे क्राइम केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख रुपये की मांग की गई.

पीड़ित के परिवारवालों ने किसी तरह एक लाख रुपये का इंतजाम कर पुलिस को दिए. इसके बाद ही सुरेंद्र यादव को पुलिस ने छोड़ा. इस बारे में गांव के लोगों को जानकारी हुई तब लोगों ने विरोध जताया. मामला जब एसपी तक पहुंचा तब बिरधा चौकी इंचार्ज दयाशंकर, सिपाही अमित कुमार और सिपाही पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

    follow google newsfollow whatsapp