Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी सहित अन्य संभावित कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, धारदार हथियार से हमला
Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
20 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 20 2023 2:40 PM)
सहायक आरक्षक संजय कुमार वेदजा की धारदार हथियार से हत्या
ADVERTISEMENT
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाताकुटरू गांव में आज तड़के अज्ञात हमलावरों ने सहायक आरक्षक संजय कुमार वेदजा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। संजय अपने रिश्तेदारों से मिलने गांव गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भद्रकाली थाने में तैनात वेदजा को बीजापुर कस्बे के पुलिस रिजर्व सेंटर से अटैच किया गया था। उन्होंने बताया कि वह 11 जून से छुट्टी पर था और सोमवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने पाताकुटरू गया था।
घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया?
अधिकारी ने बताया कि जब वेदजा अपने रिश्तेदार के घर पर सो रहा था, तब तड़के तीन से चार बजे के बीच चार-पांच अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमले के तौर-तरीकों से प्रथम दृष्टया लगता है कि इसे नक्सलियों ने अंजाम दिया है। हालांकि, हत्या के पीछे निजी दुश्मनी समेत सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।' इस बीच, सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT