हैदराबाद रेप-मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था, DGP ने Tweet कर की पुष्टि
Telangana के हैदराबाद में 6 साल की बच्ची के रेप-मर्डर के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला, DGP ने Tweet कर की पुष्टि, Read the latest crime news in Hindi and crime stories on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
16 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
तेलंगाना के हैदराबाद जिले के सैदाबाद में 6 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिला। ये शव इस मामले के आरोपी का है। तेलंगाना के डीजीपी ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी। ये शव वारनगल में रेलवे ट्रैक पर मिला। जब पुलिस यहां पर पहुंची, तब उसने शव की जांच की और हाथ पर बने टैटू के आधार पर ये पाया कि ये सैदाबाद रेप-हत्या घटना का आरोपी राजू है।
ADVERTISEMENT
तेलंगाना के डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा कि सिंगारेनी कॉलोनी में रेप और मर्डर करने वाले आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। ये घनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। शरीर पर मिले निशान के आधार पर आरोपी की पुष्टि की गई है। तेलंगाना के हैदराबाद में 9 सितंबर को एक 6 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था। बच्ची के साथ पहले रेप किया गया और बाद में हत्या कर दी गई। पुलिस को 30 साल के आरोपी पर शक था, जो बच्ची के पड़ोस में ही रहता था। पुलिस द्वारा आरोपी पर दस लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इस बीच तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने बीते दिन बयान दिया था कि पुलिस इस मामले के आरोपी को पकड़ेगी और फिर उसका एनकाउंटर कर देगी। मंत्री के इस बयान के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी मृत मिला है।
ADVERTISEMENT