एक तरफ आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे है, दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवानों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी मारा गया। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उसके पास एक ID कार्ड मिला है। इससे पता चला कि वह ट्रेंज शोपियां का रहने वाला था। उसका नाम आकिब बशीर कुमार था और वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।
जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे आतंकी हमले लश्कर का आतंकी क्या बड़ा हमला करना चाहता था !
Police team attacked in Jammu and Kashmir One Lashkar terrorist killed in retaliation, another fled
ADVERTISEMENT
09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
एक साल से लापता था आकिब
ADVERTISEMENT
आकिब के भाई इशफाक ने उसकी पहचान की की। उसने कहा कि 24 साल का आकिब लगभग एक साल से लापता था। पिछली बार वह 12 नवंबर 2020 को दिखा था। परिवार ने इमाम साहिब शोपियां में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में आतंकी 5 आम लोगों की हत्या कर चुके हैं। इनमें श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित दवा कारोबारी, एक कश्मीरी पंडित टीचर, सिख समुदाय की महिला प्रिंसिपल, एक बिहार का स्ट्रीट वेंडर और एक बांदीपोरा का नागरिक शामिल है। इससे घाटी में सिखों और कश्मीरी पंडितों में डर का माहौल है।
अमित शाह ने मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर में आम लोगों को टारगेट बनाकर किए जा रहे हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया है। दोनों शनिवार को इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। गृह मंत्री के गुजरात से दिल्ली लौटने के तुरंत बाद उनकी बैठक होगी। मनोज सिन्हा शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे।
ADVERTISEMENT