Police On Alert Over Hanuman Jayanti: संगीनों के साये में शोभायात्रा, हनुमान जयंती को लेकर जारी अलर्ट, गृहमंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

Hanuman Jayanti Alert: रामनवमी पर देश के अलग अलग राज्यों में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद अब हनुमान जयंती को लेकर देश के ज्यादातर राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और अब ये कहा जा रहा है कि भगवान हनुमान के ही देश में उनकी जयंती पर शोभायात्राएं

हनुमान जयंती को लेकर पूरे देश में अलर्ट

हनुमान जयंती को लेकर पूरे देश में अलर्ट

06 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 6 2023 7:14 AM)

follow google news

जो कभी नहीं सुना...कभी नहीं देखा...और कभी नहीं समझा वो अब देख भी रहे हैं...सुन भी रहे हैं और सच कहें तो सब समझ भी रहे हैं। अब भगवान की शोभायात्रा संगीनों के साये में देखने को मिल रही है। इस तरह के किस्से कहानियां तो उस वक़्त भी नहीं किसी के मुंह से सुनाई पड़े जब देश आजादी के मुहाने पर खड़ा होकर मजहब के नाम पर दो फाड़ हुआ जा रहा था...। लेकिन आज का डरावना सच यही है कि रामनवमी हो या हनुमान जयंती इन भगवानों का ध्यान और पूजा हमें हथियार और सुरक्षा बंदोबस्त के साये में करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

रामनवमी पर देश के अलग अलग राज्यों में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद अब हनुमान जयंती को लेकर देश के ज्यादातर राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और अब ये कहा जा रहा है कि भगवान हनुमान के ही देश में उनकी जयंती पर शोभायात्राएं निकालने से साम्प्रदायिक तनाव हो सकता हैं।
बिहार और दिल्ली में अलग अलग जगहों से सामने आई तस्वीरों में हनुमान जयंती की वजह से कड़ी सुरक्षा की गई है। और इस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी एक एडवायजरी (Advisory) जारी की है, जिसमें ये लिखा है कि..जिन इलाकों में धारा 144 लागू है उन इलाकों से हनुमान जयंती पर शोभा-यात्राएं नहीं निकालने दी जाएं।

हनुमान जयंती को लेकर पूरे देश में अलर्ट


सोचिए.. ये कितने दुख की बात है कि.. भगवान राम और भगवान हनुमान के देश में उनकी जयंती पर जब उत्सव का माहौल होना चाहिए, तब दंगों का माहौल बना हुआ है।
हनुमान जयंती के मौके पर पूरे देश में तैयारियां जोरो पर हैं पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक पुलिस को मुस्तैद और अलर्ट कर दिया गया है। सख्त हिदायत है कि हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रामनवमी के मौके पर देश ने हिंसा से सुलगते कई सूबों को देखा है। बंगाल से लेकर बिहार और झारखंड के साथ साथ  महाराष्ट्र में हालात तनावपूर्ण होते दिखे। अब हनुमान जयंती का मौका है...ऐसे में प्रशासन और पुलिस बंदोबस्त को तैयार रखा गया है कि किसी भी सूरत में उपद्रवी और बेजा हरकत करने वालों को अपनी कारस्तानी दिखाने का कोई मौका न मिल सके। 
गृहमंत्रालय की एडवायजरी के बाद तमाम राज्यों ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं ताकि कहीं से कोई हिंसा की खबर सामने न आए। पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट को दखल देनी पड़ी। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सरकार से सवाल किया है कि हनुमान जयंती पर क्या बंदोबस्त किया गया है। साथ ही साथ हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश भी दिए हैं कि अगर पुलिस हालात से निपटने में सक्षम नहीं है तो पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाए। इसके अलावा जहां जहां और जिन इलाकों में धारा 144 लागू है वहां किसी भी तरह से शोभायात्रा या जुलूस न निकाला जाए। 


पश्चिन बंगाल के हुगली में जिन इलाकों में दंगे भड़के थे, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है..और हर तरफ कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है।
हावड़ा में भी पुलिस हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च कर रही है। और सभी संवेदनशील इलाकों पर निगरानी की जा रही है।
बिहार के सासाराम में हिंसा हुई थी, वहां अब बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। हनुमान जयंती पर इन इलाकों में फिर से हिंसा ना भड़के...इसलिए हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस की टीम पैट्रोलिंग कर रही हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है...और पुलिस की टीम Flag March कर रही है। दिल्ली पुलिस से 2 हिंदू संगठनों ने कल जहांगीरपुरी से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी,  लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें ये अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली पुलिस की टीम जहांगीरपुरी में सभी संवेदनशील जगहों पर पैट्रोलिंग कर रही है।
भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को जो एडवायजरी जारी की है, जिसमें 3 बड़ी बातें कही गई हैं। पहली बात...केंद्र सरकार ने राज्यों से कही है कि...वो किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने ना दें। दूसरी बात...सभी राज्य इस बात को सुनिश्चित करें...कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से इस त्यौहार को मना सकें। तीसरी...और सबसे महत्वपूर्ण बात...केंद्र सरकार ने राज्यों से कही है...कि वो सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर नज़र रखें और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें।
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp