Delhi Swiss Lady Murder Update: दिल्ली पुलिस को 20 अक्टूबर को दिल्ली के तिलक नगर में एक स्कूल के पास एक पॉलिथिन में बंद एक महिला की लाश मिलती है। महिला की पहचान स्विस नागरिक नीना बरगर के तौर पर होती है। और पुलिस शुरुआती तफ्तीश में पुलिस उस शख्स तक पहुँच जाती है जिसके बारे में पुलिस को पूरा यकीन है कि उसी ने नीना का मर्डर किया। करीब एक हफ्ते की तफ्तीश के बाद अब पुलिस को नीना बरगर की हत्या के सिलसिले में कई सवालों के जवाब तलाशने थे।
Swiss Lady Case: दो करोड़ रुपये, फॉरनर लड़कियों की तस्वीरों और सेक्स रैकेट से उलझा मामला
Swiss Lady Murder Case: 20 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को एक स्विस महिला की लाश मिली थी, लेकिन उस केस की छानबीन के दौरान हाथ आए सुरागों में से दो करोड़ रुपये, विदेशी लड़कियों की तस्वीरों ने इस मामले को और भी ज़्यादा उलझा दिया।
ADVERTISEMENT
स्विस लेडी के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस उलझ गई
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 5:25 PM)
ADVERTISEMENT
कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग तो नहीं?
इसी बीच कत्ल के आरोपी के बारे में कुछ ऐसी बातें सामने आईं जिसने इस मामले को और भी ज़्यादा रहस्यमय बना दिया है। क्योंकि अब कत्ल के आरोपी गुरप्रीत सिंह के बारे में जो कुछ भी सामने आया उससे पुलिस कत्ल के किस्से के साथ कुछ और राज को बेपर्दा करने के करीब पहुँचती दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस को गुरपीत के मोबाइल से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके मोबाइल में करीब 30 लड़कियों के नंबर मिले हैं। इनमें से ज़्यादातर लड़कियां विदेशी हैं। गुरपीत के घर से भी पुलिस को लगभग ढाई करोड़ रुपये कैश मिले थे। अब पुलिस इस पहलू से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं गुरपीत का ताल्लुक किसी ह्यूमन टैफिकिंग सिंडीकेट से तो नहीं है। पुलिस को लगता है कि कहीं इस मर्डर और मर्डर के आरोपी के तार किसी सेक्स रैकेट से तो नहीं जुड़ रहे। इसके अलावा गुरपीत या उसका परिवार अब तक ढाई करोड रुपये के बारे में कोई तसल्ली बख्श जवाब या हिसाब किताब नहीं दे पाया है।
अभी तक पोस्टमॉर्टम तक नहीं हो सका
दिल्ली के डीडीयू यानी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के मुर्दाघर में पिछले पांच दिनों से स्विस लेडी नीना बरगर की लाश पड़ी है। लेकिन पांच दिनों से लाश का पोस्टमॉर्टम तक नहीं हो सका। वजह ये है कि स्विटजरलैंड के ज्यूरिख से नीना के परिवार का कोई भी सदस्य अब तक दिल्ली नहीं पहुँचा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्विटजरलैंड के फेडरल डिपार्टमेटं ऑफ फॉरेन अफेयर्स यानी एफडीएफए को नीना के कत्ल की खबर मिल चुकी है। एफडीएफए का कहना है कि फिलहाल नई दिल्ली में मौजूद स्विस एंबेसी दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्यूरिख में मौजूद नीना के एक रिश्तेदार ने ये बताया है कि नीना के परिवार ने दिल्ली आने में अपनी मजबूरी जताई है। अब ऐसे में आगे क्या कदम उठाना है दिल्ली पुलिस स्विस दूतावास को भरोसे में लेकर ही ये तय करेगी।
लगातार बदलता बयान
इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नीना बरगर का कातिल गुरपीत अब तक की पूछताछ में लगातार अपने बयान बदलता रहा है। इसी को देखते हुए गुरपीत की साइक्लॉजिकल जांच भी कराई गई है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक गुरपीत में डिसटर्ब बिहेवियर पाया गया है...इसी वजह से हर बार वो पुलिस के सामने अलग अलग बयान दे रहा है।
2021 में डेटिंग ऐप पर मुलाकात
हालांकि पिछले पांच दिनों की तफ्तीश के बाद दिल्ली पुलिस ने नीना के कत्ल से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाश लिए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरपीत की नीना बरगर से पहली मुलाकात 2021 में डेटिंग ऐप पर हुई थी। इसके बाद ज्यूरिख में कई बार नीना से उसकी मुलाकात हुई। गुरपीत नीना से शादी करना चाहता था। इस बारे में उसने कम से कम छह से सात बार नीना से बात की। लेकिन नीना ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
इंडिया घुमाने के बहाने
नीना का इनकार गुरपीत को नागवार गुजरा। इसी के बाद 2023 में ही उसने नीना को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था। इसी साजिश के तहत 11 अक्टूबर को इंडिया घुमाने के बहाने गुरपीत ने नीना को दिल्ली बुलाया। दिल्ली आने के बाद अब वो नीना के कत्ल के तरीके के बारे में सोचने लगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कत्ल से दो दिन पहले 16 अक्टूबर को गुरपीत ने जनकपुरी की एक दुकान से 600 रुपये में एक जंजीर और ताला खरीदा। बाद में उसी जंजीर और ताले से नीना के हाथ पांव बांध कर 18 अक्टूबर की रात कार के अंदर ही गला घोंटकर नीना को मार डाला।
एक चेन... खून के कुछ धब्बे और बाल के कुछ गुच्छे
जिस सेंटो कार में नीना का कत्ल हुआ ...और जिस कार के अंदर दो दिनों तक नीना की लाश पड़ी रही...दिल्ली पुलिस ने उस कार की जांच रोहिणी में मौजूद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री यानी एफएसएल से कराई। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक एफएसएल की जांच में सेंटो कार के अंदर से नीना की मौजूदगी के तमाम सबूत मिले हैं। हालांकि कत्ल के बाद गुरपीत ने कार की धुलाई कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद कुछ सबूत उसमें छूट गए थे। कार के अंदर से नीना की एक चेन... खून के कुछ धब्बे और बाल के कुछ गुच्छे भी मिले हैं। ये तमाम सबूत आगे चलकर कोर्ट में बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
ADVERTISEMENT