प्रयागराज मर्डर में पुलिस का दावा - एकतरफा प्यार के चलते किया गया था 4 लोगों का कत्ल, फाफामऊ क्षेत्र में चार लोगों की सामूहिक हत्या का मामला,

प्रयागराज मर्डर में पुलिस का दावा - एकतरफा प्यार के चलते किया गया था 4 लोगों का कत्ल, फाफामऊ क्षेत्र में चार लोगों की सामूहिक हत्या का मामला, READ LATEST CRIME NEWS AT CRIMETAK WEBSITE.

CrimeTak

29 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

पंकज श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP MASS MURDER : यूपी में प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र में चार लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि वो लड़की की हत्या में शामिल था। पवन लड़की को परेशान कर रहा था। साथ ही मृतका के मोबाइल पर मैसेज भेज रहा था, जबकि लड़की उसे मना कर रही थी। एकतरफा प्यार के चलते ही आरोपी ने लड़की समेत परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया था। दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे। अंतिम मैसेज और वैज्ञानिक साक्ष्य और जांच में सहयोग न किए जाने के आधार पर पवन सरोज की गिरफ्तारी की गई। हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के सामने पवन सरोज बार-बार अपना बयान बदल रहा है।

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

कॉल डिटेल, डीएनए प्रोफाइल के आधार पर कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला है कि नामजद मुकदमे में मृतक पक्ष के भाई से आरोपी का विवाद था। डीजी प्रेम प्रकाश ने ट्वीट कर मामले में जानकारी दी कि पवन सरोज ने लड़की के मोबाइल पर मैसेज भेजा था। लड़की ने अंतिम मैसेज आई हेट यू लिखकर पवन सरोज को भेजा था। अपने ट्वीट के कमेंट में एडीजी ने लिखा, ''मृतक लड़की होनहार छात्रा थी। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुकी थी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।''

लास्ट मैसेज से हुआ शक !

युवती के मोबाइल में अंतिम मैसेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया युवक पवन लगातार युवती के मोबाइल पर मैसेज भेजा करता था। हत्या के दिन युवती के मोबाइल पर पवन ने लास्ट मैसेज भेजा था। उसके बाद से उसके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया। पवन के शरीर पर कई जगह चोट के निशान और उसके कपड़े पर खून के धब्बे भी पाए गए। एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है। उसके घर से मिले सबूतों के मुताबिक युवती बालिग है। हालांकि अभी भी सामूहिक हत्याकांड में कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। मृतका के मोबाइल से आयु का प्रमाण मिला है, जिसमें उसकी जन्म तिथि 4 जून 1996 लिखी है। बता दें कि फाफामऊ में बेटा और बेटी समेत दंपत्ति की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp