पुलिस ने किया फर्जी काल सैंटर का भंडाफोड,पांच युवतियों समेत सात लोग गिरफ्तार

हरियाणा के जींद जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा छापेमारी कर फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Fake Call Center busted by jind police

Fake Call Center busted by jind police

09 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 9 2023 8:55 PM)

follow google news

Fake Call Center busted:  हरियाणा के जींद जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा छापेमारी कर फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक संदीप धनखड़ ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि हरिगढ़ गांव की सीमा ने 18 अगस्त को साईबर पुलिस में शिकायत की थी कि 21 जुलाई को आईआरडीए में अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने उसे फोन कर पॉलिसी रिफंड करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सीमा से कुछ फार्म भरवाए और फिर उसके 30 लाख रुपये हड़प लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीमा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।

धनखड़ ने बताया कि जांच में नोएडा के सेक्टर 62 में फर्जी काल सेंटर चलने का पता चला जिसके बाद पुलिस ने इस काल सेंटर में काम करने वाले लक्ष्य, अमन कुमार, दीपा, डोली, वशिका, निशा और फिजा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना सौरभ पुलिस की पकड से बाहर है।

धनखड ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, एक लैपटाप बरामद किये हैं।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया की गिरोह गुगल पर विभिन्न हेल्प लाइनों पर अपना नंबर डाले हुए था तथा जब कोई व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार सहायता मांगता था तो वह उसे ठगी का शिकार बनाता था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने अदालत मे पेश कर एक आरोपित लक्ष्य को पांच दिन के रिमाड पर लिया है जबकि छह सदस्यों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया।

    follow google newsfollow whatsapp