PM Modi Threat: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान को खतरा है', जैसे ही ये कॉल दिल्ली पुलिस को मिली। वो हरकत में आ गई। ये कॉल करने वाला आखिर कौन है और उसने ऐसा क्यों की? पुलिस तफ्तीश में जुट गई।
PM Narender Modi: जांच की तो पता चला कि करोल बाग के रेगरपुरा के मकान नंबर 72/5491 में रहने वाले हेमंत कुमार ने ये कॉल किया। उसे तुरंत पुलिस थाना लाया गया। उससे संयुक्त रूप से पूछताछ हुई।
PM Modi Threat: 'प्रधानमंत्री की जान को खतरा है' पुलिस की उड़ी हवाइयां
PM Modi Threat: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान को खतरा है', जैसे ही ये कॉल दिल्ली पुलिस को मिली। वो हरकत में आ गई।
ADVERTISEMENT
PM Narender Modi
26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 12:58 PM)
ADVERTISEMENT
Delhi Police: जांच में पुलिस को पता चला कि वो पिछले 6 सालों से बेरोजगार है और उसे शराब की लत लगी हुई है। इस वजह से उसने ये काल किया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तायल के मुताबिक, एक टीम हेमंत के घर पर भेजी गई थी। इसके अलावा अभी तक कोई खास बात पता नहीं चली है। चाणक्य पुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये काल 112 नंबर पर आई थी।
ADVERTISEMENT