Independence Day 2022: आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। लाल किले की प्राचीर में ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने महापुरुषों को याद किया।
Independence Day 2022: गांधी, बोस, अंबेडकर और सावरकर समेत इन वीर सपूतों को किया याद
Independence Day 2022: पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष (महामत्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भीम राव अंबेडकर, वीर सावरकर) को हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।'
ADVERTISEMENT
15 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
PM MODI SPEECH: पीएम मोदी ने कहा, 'हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष (महामत्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भीम राव अंबेडकर, वीर सावरकर) को हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है।
ADVERTISEMENT
देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, असफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ऐसे अनगिनत ऐसे हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी।'
PM MODI: पीएम मोदी ने कहा, 'भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर ऑफ डेमोक्रेसी है, जिनके जहन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी-बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी।'
ADVERTISEMENT